Raja Raghuvanshi Murder Case Honeymoon In Shillong Movie Poster: इंदौर के युवक राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के मर्डर केस ने सभी को हिलाकर रख दिया था। पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग हनीमून पर गए थे लेकिन, वो वहां से लौटे तो सिर्फ शव के तौर पर। ऐसे में सोनम की कथित बेवफाई की सच्ची कहानी को फिल्ममेकर्स ने पर्दे पर उकेरने का फैसला किया है। इस हाई-प्रोफाइल केस पर आधारित फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है।

राजा के परिवार और फिल्म के निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म का ऐलान किया है। राजा रघुवंशी के भाइयों ने अपने निवास स्थान पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की जानकारी मीडिया को दी। मुंबई के फिल्म निर्देशक एसपी निम्बावत ने खुद राजा रघुवंशी के परिवार से मिलकर इस फिल्म की रूपरेखा तैयार की है।

इस फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की गई है कि इसमें एक मर्डर मिस्ट्री होगी, जो राजा की जिंदगी, उनके वैवाहिक संबंध और हत्या से जुड़ी घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने कहा कि ये एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें न्यायपूर्ण और सच्चाई को करीब से दिखाने की कोशिश करेंगे। निर्देशक ने बताया कि इसकी शूटिंग इंदौर और शिलांग में की जाएगी।

वहीं, फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिस पर राजा और सोनन की फोटो छपी हुई है और इसमें जंगल को दिखाया गया है। साथ ही तीन लोग भी नजर आ रहे हैं, जिनकी पीठ पर बैग है। पोस्टर में निर्देशक, निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नाम भी शामिल हैं। फिल्म में राजा रघुवंशी की जिंदगी के अनछुए पहलुओं और उनकी हत्या की जांच को केंद्र में रखा जाएगा।

जानें राजा रघुवंशी का पूरा केस

इसके साथ ही अगर राजा रघुवंशी के मर्डर केस के बारे में बात की जाए तो वो अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे। इसके बाद दोनों अचानक से लापता हो गए थे। कुछ दिनों के बाद राजा का शव शिलांग की एक गहरी खाई में मिला था। वहीं, सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया था। सोनम की हिरासत के बाद मामले में खुलासा हुआ था और इस केस में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से 3 को जमानत मिल चुकी है। सोनम रघुवंशी पर भी पति की हत्या में शामिल होने का शक है। अभी तक राजा की हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, इस मामले की मुख्य आरोपी के तौर पर सोनम को ही देखा जा रहा है। न्यायिक प्रक्रिया चल रही है। केस अभी भी अदालत में विचाराधीन है। इसी बीच इस घटना पर आधारित फिल्म का भी ऐलान कर दिया गया है।