हनी सिंह की पर्सनल लाइफ एक बुरे दौर से गुजरी है और इसके बारे में हर कोई जानता है। एक वक्त ऐसा आया था जब करियर की बुलंदियों पर पहुंचकर हनी सिंह के साथ सब खराब हो गया था। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था, वो काम करने से कतराने लगे थे। इसके बारे में खुद हनी सिंह ने खुद बताया है। इतना ही नहीं एक बार परफॉर्म न करना पड़े, इसके लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था, लेकिन इसके बाद भी जब उन्हें बार-बार स्टेज पर जाने को कहा गया तो गुस्से में आकर हनी सिंह ने अपने सिर पर कप मार लिया था, जिसे वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उनके सिर पर टांके लगे थे।
बता दें कि इस वक्त नेटफ्लिक्स पर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ स्ट्रीम हो रही है, जिसे लेकर हनी सिंह चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने बताया कि एक बार कैसे गुस्से में आकर उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाया था। रैपर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री की शुरुआत में कहा, “अब 9 साल बाद में आपको बताता हूं कि वास्तव में हुआ क्या था। जो मैं आपको अब कैमरे पर बताने जा रहा हूं वो किसी को नहीं पता।”
शाहरुख खान को लेकर बताई सच्चाई
हनी सिंह ने बताया कि वो उस शाम परफॉर्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन पर दबाव बनाया जा रहा था। इससे बचने के लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया और इंडिया में अपने परिवार को कल किया। लेकिन जब कॉल नहीं लगा तो उन्होंने अपने सिर पर कप मार दिया था। जिससे उनके सिर पर चोट लग गई थी। उसके बाद अफवाहें उड़ीं कि शाहरुख ने उन पर हाथ उठाया। हनी सिंह ने कहा, “किसी ने अफवाह उड़ा दी कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा। वह आदमी मुझसे प्यार करता है, वह मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाएगा।”
गुस्से में मुंडवा लिए बाल और फिर सिर पर मारा कप
हनी सिंह ने कहा, “जब वो लोग मुझे शो के लिए शिकागो ले गए, मैंने कहा कि मुझे परफॉर्म नहीं करना। मुझे लग रहा था कि शो के दौरान में मर जाऊंगा। सबने मुझे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए,लेकिन मैंने मना कर दिया। मेरे मैनेजर आए और बोले कि आप तैयार क्यों नहीं हो रह हो? मैंने कहा मैं नहीं जा रहा। मैं वॉशरूम गया, ट्रिमर लिया और अपने बाल शेव कर दिए। फिर मैंने कहा कि अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा? उन्होंने कहा कि कैप पहनो और परफॉर्म करो।” हनी सिंह ने कहा कि वो लोग जबरदस्ती उनसे परफॉर्म करवाना चाहते थे। उन्होंने कहा, “वहां एक कॉफी मग पड़ा था, मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर मार दिया।”
हनी सिंह की बहन ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में बता कि वो वक्त हनी सिंह के लिए कितना कठिन था। उन्होंने कहा, “मैं अपने कमरे में थे उन्होंने मुझे मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या तुम स्काइप पर आ सकती हो और वो बोले, ‘प्लीज मुझे बचा लो, गुड़िया प्लीज मुझे बचा ले।’ इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। मैं उनकी एक्स वाइफ से कनेक्ट करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपना शो करना चाहिए, तुम उन्हें इसके लिए समझाओ।’ मैंने कहा कि मैं नहीं कर सकती क्योंकि उन्होंने मुझे कहा कि वो ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं और कुछ गलत हो रहा है। तीन घंटे तक उनसे (हनी सिंह) से संपर्क नहीं हो पाया और तीन घंटे बाद मुझे बताया गया कि वो अस्पताल में हैं और उनके सिर में टांके लगे हैं।”
हनी सिंह का जीवन विवादों से भरा रहा है। फिर चाहे बादशाह के साथ उनका विवाद हो या पत्नी के लगाए आरोप, वह हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी में रहे हैं। सिंगर से जुड़े सभी विवादों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…