आरती सक्सेना
बालीवुड में पिछले दिनों एक ऐसा समय आया था, जब हिंदी फिल्मों का भविष्य खराब चल रहा था। चारों तरफ दक्षिण की फिल्मों का ही बोलबाला था। दक्षिण के अभिनेता जिनको हिंदी दर्शक सिर्फ नाम से जानते थे, जैसे प्रभास, अल्लू अर्जुन, विजय सेतुपति, महेश बाबू आदि की रूपांतरित फिल्में भी दर्शकों के बीच प्रसिद्धि पा रही थी।
अल्लू अर्जुन की रूपांतरित फिल्म पुष्पा हिंदी दर्शकों के बीच इतनी प्रसिद्ध हो गई थी कि फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली थी। इतना ही नहीं आदिपुरुष, केजीएफ, आरआरआर आदि फिल्मों ने बालीवुड के दर्शकों को दक्षिण की तरफ आकर्षित कर लिया था। फिल्म आलोचकों ने तो यहां तक कह दिया था कि हिंदी फिल्मों का भविष्य खतरे में है।
कोविड-19 के बाद जब बड़े बजट और बड़े अभिनेताओं की हिंदी फिल्में प्रसारित हुईं तो उनमें ज्यादातर विफल रहीं। एक समय ऐसा भी आ गया, जब दर्शकों ने हिंदी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर में जाना ही बंद कर दिया। हिंदी फिल्म उद्योग को नुकसान से बचाने के लिए कई बालीवुड निर्माताओं ने दक्षिण की सफल फिल्मों के अधिकार खरीदकर उनका पुनर्निर्माण किया।
हालांकि दर्शकों ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि असली दक्षिण फिल्में दर्शकों को पहले ही ओटीटी पर देखने को मिल जाती थी। इसके बाद शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहिद कपूर जैसे अभिनेताओं की दक्षिण पुनर्निर्माण फिल्में विफल साबित हुईं।
दक्षिण के निर्माता जिनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं किया जा सकता, वहीं बालीवुड के वे अभिनेता जिनकी दुनिया दीवानी है, ने मिलकर फिल्म निर्माण में नई क्रांति लाई। निदेशक एटली ने जब शाहरुख खान के साथ मिलकर फिल्म जवान बनाई तो इसने तहलका मचा दिया। जवान फिल्म ने करीब 1100 करोड़ रुपए का कारोबार कर नया कीर्तिमान बना दिया।
दक्षिण के प्रसिद्ध निदेशक विष्णुवर्धन करण जौहर के प्रोडक्शन में सलमान खान के साथ फिल्म ‘द बुल’ बना रहे हैं। इसमें सलमान सैन्य अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, लोकेश कनक राज शाहरुख खान के साथ मारधाड़ नाटकीय फिल्म ‘पैंथर’ लेकर आ रहे हैं। प्रियदर्शन अक्षय कुमार को लेकर हास्य फिल्म करेंगे। एटली वरुण धवन को लेकर विजय थेलपथी की फिल्म ‘थेरिकी’ का पुनर्निर्माण ‘बेबी जान’ फिल्म बनाने जा रहे हैं। तेलुगू निदेशक कोरताला सिवा की फिल्म देवरा में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रोशन एंड्रयूज शाहिद कपूर के साथ फिल्म देवा बना रहे हैं। दक्षिण के निदेशक पीए रंजीत अक्षय कुमार के साथ ‘राउडी राठौर पार्ट 2’ बनाएंगे। इससे पहले राउडी राठौड़ के निर्देशक प्रभु देवा थे। जीतू जोसेफ दृश्यम के लिए मलयालम फिल्मों के निदेशक अजय देवगन के साथ एक अनाम फिल्म बनाने जा रहे हैं। संदीप रेड्डी वागा रणबीर कपूर के साथ ही ‘एनिमल पार्क’ जो की ‘एनिमल’ की कड़ी है, बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
दक्षिण के निर्देशक नाग अश्विन की रहस्य रोमांच फिल्म ‘कल्की 2898’ में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण और प्रभास भी होंगे। राबर्ट, इंडियन जैसी फिल्म बनाने वाले एस शंकर तमिल नोवल वेल परी की कहानी पर आधारित एक अनाम फिल्म रणवीर सिंह के साथ बना रहे हैं। एआर मुरुगदास एक मारधाड़ फिल्म बनाने जा रहे हैं। जो की साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन में बनेगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ के करीब है।