इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अखबारों और टीवी तक जमकर सुर्खियां बटोर रहीं रानू मंडल (Ranu Mandal) की जिंदगी जिस गीत ने बदली थी, उसकी रचना करने वाले प्रसिद्ध कवि-गीतकार संतोष आनंद इन दिनों गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) पर रानू को गाना गाते हुए सुना था। वो लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और संतोष आनंद का लिखा ‘एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है…’ (Ek Pyar ka Nagma hai song) गा रही थीं, तभी हिमेश को उनकी आवाज इतनी पसंद आई और उसी दिन से भीख मांगकर गुजारा करने वाली रानू की किस्मत बदल गई।

Arun Jaitley Demise News Live Update: ऐसा रहा उनका सियासी करियर

एक मीडिया इंटरव्यू में संतोष आनंद ने बताया कि उन्हें लोगों ने फोन पर बताया कि उनके गीत को गाकर रानू मंडल को फिल्म में मौका मिल गया। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है कि उनके गाए गीत को सुन पाऊं।’ गुमनाम जिंदगी जी रहे संतोष आनंद ने कहा, ‘बेटे की मौत के बाद अब तो केवल जी रहा हूं। 1995 के बाद फिल्मों में गीत लिखना छोड़ दिया था।’ साथी कवियों के जोर देने पर वापस मंचों की ओर लौटे संतोष आनंद कहते हैं कि वो सिर्फ घर खर्च चलाने के लिए कवि सम्मेलन में जाते हैं।

National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6074658346001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

संतोष आनंद के गीत आज भी लोगों की जुबां पर होते हैं। फिल्म प्रेम रोग के लिए लिखा उनका गाना ‘ये गलियां ये चौबारा’ (ye galiyan ye chaubara), मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा (mara thumka badal gai chal mitwa), चना जोर गरम (Chana Jor Garam), मोहब्बत है क्या चीज (Mohabbat hai kya cheez), ये शान तिरंगा (Yeh Shaan Tiranga) ने उस वक्त भी जमकर धमाल मचाई थी और आज भी ये सदाबहार गीतों में शुमार हैं।

Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम