बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचीं हेमा मालिनी ने पैपराजी के साथ बात की और उनके माध्यम से लोगों से वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो आज हंस रही हैं इसलिए अब कोई शिकायत नहीं करेगा कि वो हंस नहीं रही हैं। लेकिन ऐसा उन्होंने क्यों कहा ये लोगों को काफी बाद में समझ आया। दरअसल हाल ही में वो गंभीर शक्ल बनाकर मेडल बांटने को लेकर ट्रोल हुई थीं।
क्या है मामला?
एक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी खिलाड़ियों को मेडल दे रही थीं। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह मेडल देते समय जल्दबाजी में, बिना आंखों में देखे और औपचारिकता निभाते हुए नजर आईं। कुछ लोगों ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन को ठंडा और बेरुखा बताया।
लोगों ने क्या कहा?
कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने सम्मान पाने वालों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई। कुछ ने कहा कि मेडल देते समय हेमा मालिनी का चेहरा काफी गंभीर दिखा, जो खिलाड़ियों का अपमान है। वहीं कुछ लोगों ने इसे प्रोटोकॉल या समय की कमी से जोड़कर बचाव भी किया। जहां एक तरफ ट्रोल्स ने हेमा मालिनी के रवैये की आलोचना की, वहीं उनके समर्थकों का कहना था कि वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें: BMC Elections 2026: तीन घंटे ट्रैवल करके वोट डालने मुंबई पहुंचे नाना पाटेकर, सबसे पहले पहुंचे अक्षय कुमार
अब हेमा मालिनी ने किया रिएक्ट
हेमा मालिनी ने मतदान केंद्र से बाहर आकर अपनी उंगली में लगी वोटिंग वाली स्याही दिखाई। इस दौरान वो मुस्कुराते हुए बोलीं, “आज मैं हंस रही हूं तो अब मत बोलना मैं हंसती नहीं हूं।” उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी को पब्लिक में मुस्कुराते हुए देखा गया और ये देख उनके फैंस काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पापा कर्जे में हैं’, लड़की ने मांगी मदद तो दिखी अक्षय कुमार की दरियादिली, वायरल हो रहा वीडियो
वोट देने का किया आग्रह
वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा, “मैं सभी से बाहर आकर वोट डालने का आग्रह करती हूं। ठीक वैसे ही जैसे मैं आज सुबह वोट डालने आई थी। अगर आप मुंबई में सुरक्षा, प्रगति, स्वच्छ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा। केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं, और भी बेहतर बना सकते हैं। मैं मुंबई के सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और सही उम्मीदवारों को वोट दें।” नाना पाटेकर पुणे से वोट डालने मुंबई पहुंचे। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
