एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की गिनती बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में की जाती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। अपनी चुलबुली अदाओं और खूबसूरत चेहरे के साथ दमदार एक्टिंग की दम पर 4 दशक तक सिनेमा पर राज करने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी 74 साल की हो गईं हैं।
भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज और वीडिज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
अब हाल ही में हेमा मालिनी ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं। जो कि काफी वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में अदाकारा लग्जरी गाड़ियां छोड़ मेट्रो में सफर करती नजर आ रही हैं।
हेमा मालिनी ने किया मेट्रो में सफर
हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर और वीडियोज शेयर किए हैं। ट्विटर पर एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे कार से मुंबई के एक उपनगर दहिसर पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया था। यह यात्रा काफी ‘थकाऊ’ भी था। जिसके बाद मैंने फैसला लिया कि कार की बजाय मेट्रो से यात्रा की जाए। जिससे मैं आधे घंटे में अपनी मंजिल पर पहुंच गई। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कई वीडियो और फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस गुलाबी शर्ट और सफेद पेंट पहने नजर आ रही हैं।
वीडियो की शुरुआत में हेमा स्टेशन पर खड़े होकर मेट्रो का इंतजार करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, जब थोड़ी देर बाद मेट्रो वहां पहुंचती हैं तो एक्ट्रेस उसके दरवाजों को देखकर कुछ हैरान नजर आती हैं।
इसके बाद हेमा मालिनी वीडियो बने रहे शख्स से पूछती हैं कि ‘ये दरवाजे कैसे खुलेंगे? इसके बाद हेमा जब मेट्रो के अंदर गई तो वहां मौजूद लोग एक्ट्रेस को देखकर हैरान रह गए। इसके बात तो फैंस ने अपनी चहेती स्टार के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाईं।
एक्ट्रसे ऑटो से पहुंची घर
मेट्रो के सफर के बाद एक्ट्रेस ने ऑटो में भी सफर किया। हेमा मालिनी ने डीएम नगर से जुहू तक की यात्रा की। हेमा मालिनी ने लिखा कि जब वो अपने घर पर ऑटो से उतरी तो सुरक्षा गार्ड चकित रह गए। उन्होंने वीडियो के साथ पोस्ट किया है।’यह वीडियो मैंने ऑटो के अंदर से शूट किया है। मैंने खुद को पूरी तरह से एन्जॉय किया!’