बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की लव स्टोरी काफी चर्चित रही है। शादीशुदा धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था लेकिन दोनों का एक-दूसरे के साथ शादी करना आसान नहीं था। हेमा मालिनी के घरवाले चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र के साथ उनकी शादी के खिलाफ थे।

लेकिन दुनिया की परवाह किए बगैर दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया और दोनों अब एक सुखी जीवन बिता रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अक्सर ही अपने रिश्ते और परिवार से जुड़ी चीजों को हमेशा पर्सनल रखते हैं। हालांकि हेम मालिनी ने अपनी बॉयोग्राफी ‘हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल’ में कुछ चीजें शेयर की हैं। अब वर्षों बाद हेमा ने खुलासा किया है कि वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कभी क्यों नहीं मिली हैं।

धर्मेंद्र के पोते की शादी में शामिल नहीं हुईं हेमा मालिनी

हाल ही में धर्मेंद्र के पोते करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। सनी देओल के बेटे की शादी में और रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स ने शिरकत की। इस शादी में धर्मेंद्र से लेकर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर तक पूरा देओल परिवार नजर आया, लेकिन इन समारोहों में कहीं भी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां नजर नहीं आईं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते होने लगीं। अब इन सब पर हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हेमा मालिनी ने क्या कहा

हेमा मालिनी ने हाल ही में कहा है कि ‘मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता निभाएगा। मुझे लगता है कि मैं इससे खुश हूं।’ हेमा ने यह भी बताया कि धर्मेंद्र से शादी करने से पहले वह प्रकाश कौर से कई बार सामाजिक समारोहों में मिली थीं।

हालांकि शादी के बाद वह प्रकाश कौर से कभी नहीं मिलीं। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि लोग उनकी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानने चाहते हैं, लेकिन ये सब दूसरों के जानने के लिए नहीं है। इस बाता का जिक्र एक्ट्रेस ने अपनी किताब में भी किया है। बता दें, धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. वहीं पहली शादी के लगभग 26 सालों बाद साल 1980 में हेमा मालिनी के साथ उनकी शादी हुई थी। इस कपल के दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल है।