बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को गए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस और परिवार वाले अभी भी इस सदमे से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में अभिनेता की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने दुख और उससे उबरने की राह के बारे में खुलकर बात की है।
सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने देओल परिवार के साथ अपनी अनबन की खबरों पर एक बार फिर रिएक्ट किया है और यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक एक्टर की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ नहीं देखी है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
कैसे थे धर्मेंद्र के आखिरी दिन
जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि उन आखिरी दिनों में धर्मेंद्र जी कैसे थे, वे भी घर लौट आए थे। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने स्क्रीन के साथ बात करते हुए कहा, “पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही थे। अस्पताल जाने के बाद वह घर वापस भी आ गए थे। तब तक मुझे पूरा यकीन था कि वह ठीक थे।
फिर इलाज के दौरान सब कुछ गड़बड़ होने लगा। मतलब, हम किसी को दोष नहीं दे सकते। पता नहीं, वो ठीक थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया और हर बार वो स्वस्थ और मुस्कुराते हुए वापस आते थे। हम इस बार भी यही उम्मीद कर रहे थे।”
नहीं देखी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’
इसके बाद अभिनेत्री से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देखी है। इसके जवाब में हेमा ने कहा, “जब यह फिल्म रिलीज हुई, तब मैं मथुरा आई थी। मुझे यहां अपना काम करना है। साथ ही मैं इसे अभी नहीं देख सकती, यह मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद बाद में देख लूं, जब मेरे घाव भरने लगेंगे।”
कैसा है देओल परिवार के साथ रिश्ता
लास्ट में उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र के निधन के बाद काफी अटकलें लगाई गईं। सनी देओल और बॉबी देओल के साथ आपके संबंध कैसे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हमारा रिश्ता हमेशा से बहुत अच्छा रहा है और आज भी वैसा ही है। मुझे नहीं पता लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गड़बड़ है। बस लोगों को गपशप करने का शौक है। मैं उन्हें जवाब क्यों दूं?
क्या मुझे कोई सफाई देना जरूरी है, क्यों दूं? यह मेरी निजी जिंदगी है। मेरी निजी जिंदगी, हमारी निजी जिंदगी। हम पूरी तरह खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं, बस इतना ही। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। मुझे नहीं पता लोग क्या-क्या कहानियां गढ़ रहे हैं। यह बहुत दुख की बात है कि लोग दूसरों के दुख का फायदा उठाकर कुछ लेख लिख देते हैं। इसीलिए मैं (ऐसी अटकलों का) जवाब नहीं देती।”
यह भी पढ़ें: ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ जिस एक लाइन ने बना दिया बॉलीवुड का सबसे खौफनाक विलेन, आज भी गूंजता है वही डायलॉग
