Hema Malini: ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने पति धर्मेंद्र और उनकी पहली शादी, पत्नी और परिवार को लेकर कहा कि उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र को उनके पहले परिवार से अलग नहीं किया। एक इंटरव्यू के दौरान हेमा ने बताया कि पहली नजर में ही वह जान गई थीं कि धरम जी उनके लिए बने हैं। उन्होंने बताया कि आज भी दोनों एक दूसरे का बहुत खयाल रखते हैं।

डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत करते हुए हेमा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मैंने धरम जी से शादी जरूर की लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि हमारी शादी से किसी और को कोई दुख पहुंचे। उनकी पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में मैंने कभी कोई दखलअंदाजी नहीं की। मैंने हमारी शादी के बाद कभी भी उन्हें उनके पहले परिवार से अलग नहीं किया।’

हेमा मालिनी ने कहा- ‘जिस वक्त में मैंने धरम जी को देखा था मैं उसी पल जान गई थी कि वो मेरे लिए बने हैं। मैं उनके साथ अपनी सारी जिंदगी व्यतीत करना चाहती थी। मैं ये भी चाहती थी कि हमारी शादी से किसी को जरा भी दुख न पहुंचे।’

तस्वीर इंस्टा फैनपेज से ली गई है।

बता दें, धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से साल 1954 में ब्याह रचाया था। इसके बाद उन्हें दो बेटे हुए सनी देओल और बॉबी देओल। इसके बाद दो बेटियां हुईं- विजेता औऱ अजीता। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 21 अगस्त 1979 में शादी की। इसके बाद उन्हें दो बेटियां हुईं ऐशा देओल और अहाना देओल।

तस्वीर इंस्टा फैनपेज से ली गई है।

हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया। क्योंकि प्रकाश कौर उन्हें छोड़ना नहीं चाहती थीं। धर्मेंद्र अपने दोनों परिवारों को बराबर समय देते दिखते रहे हैं।

बता दें, इंडस्ट्री में साथ काम करते हुए हेमा और धर्मेंद्र को एक दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने साथ में काफी काम किया। फिल्म चाचा भतीजा, ड्रीम गर्ल, बारूद, आस पास, नया जमाना, क्रोधी, स्वामी, फंदेबाज, दिललगी, प्रतिज्ञा, सम्राट, शोले, दिल का हीरा, शराफत, चरस, छोटी सी बात, कुवांरा बाप, अली बाबा चालीस चोर, सीता और गीता और द बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्में कीं।