Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह फिल्मों या राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी डील के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा के पॉश ओबेरॉय स्प्रिंग्स सोसाइटी में बने अपने दो आलीशान अपार्टमेंट बेच दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने गणेश उत्सव के दौरान नई कार भी खरीदी है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है। ऐसे में इसके साथ ही यह भी जानते हैं कि आखिर दिग्गज एक्ट्रेस कितने करोड़ की मालकिन हैं।
हेमा मालिनी ने बेचे दो अपार्टमेंट
स्क्वायरयार्ड्स.कॉम द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, वरिष्ठ अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में दो अपार्टमेंट 12.50 करोड़ रुपये में बेचे हैं। ये अपार्टमेंट आलीशान ओबेरॉय स्प्रिंग्स सोसाइटी में स्थित हैं और इनका आकार एक जैसा है, प्रत्येक का कारपेट एरिया 847 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्रफल 1,017 वर्ग फुट है। वहीं, दोनों अपार्टमेंट 6.25 करोड़ रुपये में बिके और इनमें कार पार्किंग की जगह भी शामिल है।
इसके साथ ही दोनों सौदों पर करीब 31.25 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज भी चुकाया गया। बता दें कि ओबेरॉय स्प्रिंग्स को मुंबई के सबसे प्रीमियम रेजिडेंशियल हब्स में गिना जाता है, जहां कई फिल्मी सितारे और बिजनेसमैन रहते हैं। शानदार लोकेशन, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से यह इलाका निवेश और लग्जरी लाइफस्टाइल दोनों के लिहाज से बेहद खास माना जाता है।
करोड़ों की मालकिन हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी की नेटवर्थ (Hema Malini Net Worth) की बात करें, तो पिछले साल मथुरा से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, दिग्गज एक्ट्रेस ने 122.19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी। उनकी कुल संपत्ति 123.61 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.42 करोड़ रुपये की देनदारियां शामिल हैं।
हलफनामे में यह भी खुलासा किया गया है कि अभिनेत्री के संपत्ति पोर्टफोलियो में 2.96 करोड़ रुपये की विरासत में मिली संपत्ति, 2.6 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर और निवेश, 62 लाख रुपये मूल्य के ऑटोमोबाइल, 3.39 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण शामिल हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई संपत्तियां हैं, जिनमें जय हिंद कोऑपरेटिव सोसाइटी (मुंबई) में जमीन और पल्स हाउस, गोखले रोड (मुंबई) पर एक फ्लैट, चेन्नई में एक फ्लैट और वृंदावन के ओमेक्स सिटी में एक बंगला शामिल है, जिनकी कुल कीमत लगभग 113.6 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: जब संजय दत्त ने इस वजह से तोड़ दिया था ताज होटल का दरवाजा, सुनील शेट्टी ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया किस्सा