बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने शोले, ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। उनकी केमिस्ट्री लोगों भी दर्शकों को काफी पसंद आती थी। हेमा मालिनी से शादी के वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादी-शुदा थे। ऐसे में शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने पति को उनके पहले परिवार से अलग नहीं किया था। इस बात की वजह हेमा मालिनी ने सिमी गरेवाल के चैट शो में साझा की थी। लेकिन इसी बीच सिमी गरेवाल ने एक्ट्रेस ने पूछ लिया था कि वह खुश हैं भी या नहीं।
सिमी गरेवाल के चैट शो में हेमा मालिनी ने कहा, “मैंने उनके (धर्मेंद्र) के हिसाब से सभी चीजों के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश की है और मेरी इसी बात को वह सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं। ऐसे में जब मैं कुछ दूंगी तो मुझे और ज्यादा मिलेगा।” हेमा मालिनी की बात पर सिमी गरेवाल ने बताया कि क्या कभी आपको किसी भी तरह की जलन महसूस हुई?
सिमी गरेवाल का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “नहीं, मुझे किसी भी प्रकार की जलन नहीं, इसलिए ही मैं आज अपने आपको दुनिया की सबसे खुश इंसान मानती हूं। अगर आप एक इंसान से बहुत प्यार करते हो और अचानक ही उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दो तो इससे क्या फायदा होगा। यह प्यार नहीं कहा जा सकता।”
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में आगे कहा, “वह बहुत ही पारंपरिक इंसान हैं। आज तक उन्होंने मेरी सबसे मशहूर स्टेज परफॉर्मेंस तक नहीं देखी है। उनका कहना है कि मैं स्टेज पर थोड़ी अलग लगती हूं।” सिमी गरेाल ने एक्ट्रेस की इस बात पर सवाल किया, “आप खुश भी हैं, आप सच में खुश हैं या नहीं?” एक्ट्रेस की बात पर सिमी गरेवाल ने कहा, “ये बात आप मेरे चेहरे पर देख सकती हैं।”
हेमा मालिनी ने इस बारे में आगे कहा, “मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं यहां रहकर काफी कुछ कर सकती हूं। अगर यह अलग प्रकार का रिश्ता होता तो शायद मैं यह सब नहीं कर सकती। क्या पता मैं कहीं अमेरिका में सेटल हो जाती और कुछ नहीं कर पाती। केवल कार में सफर करती, बच्चों को स्कूल में छोड़ती और वापस आ जाती। मुझे वह आजाती कभी नहीं मिल पाती, जो अभी है। उनके जैसा इंसान देने के लिए मैं भगवान का भी शुक्रिया अदा करती हूं।”
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ के प्रीमियर पर हुई थी। प्रीमियर में एक्ट्रेस को स्टेज पर जाता देख धर्मेंद्र काफी इंप्रेस हो गए थे और उन्होंने शशि कपूर से कहा था, “कुड़ी बड़ी चंगी है।” धर्मेंद्र से जुड़ी यह बात खुद हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताई थी।