बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में ‘सपनों का सौदागर’ से कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में दिखाई दी थीं। एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ हेमा मालिनी ने राजनीति की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साल 2014 में वह कृष्णनगरी मथुरा की सांसद बनीं। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि लोग उनसे अपने घर में बंदर के घुसने और घर के सामने अन्य व्यक्ति द्वारा कचरा फेंकने की भी शिकायत करने लगे थे।

हेमा मालिनी से जुड़ी इस बात का खुलासा रेडिफ को दिए इंटरव्यू के दौरान हुआ था। दरअसल, इंटरव्यू के बीच ही हेमा मालिनी के पास मथुरा के किसी व्यक्ति ने फोन कर दिया और उनसे घर में बंदर के घुस आने की शिकायत करने लगा। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “अरे लेकिन मैं दिल्ली में हूं। आपके घर में बंदर आया तो मैं क्या कर सकती हूं?”

हेमा मालिनी ने मथुरावासी से बात करते हुए आगे कहा, “आपको मैं जनार्दन जी का नंबर देती हूं, आप उनको फोन कीजिए ओके?” हेमा मालिनी का यह अंदाज देख उनका इंटरव्यू लेने पहुंचा व्यक्ति भी हैरान रह गया था। वहीं हेमा मालिनी ने इस बारे में कहा, “मैं इन सबकी आदी हो चुकी हूं।” बता दें कि मथुरावासियों द्वारा फोन कॉल करने का सिलसिला यहीं नहीं थमा।

दरअसल, कोई दूसरा व्यक्ति फोन करके एक्ट्रेस से उसके घर के सामने फेंके गए कचरे की शिकायत करने लगा। इस शिकायत पर एक्ट्रेस ने उस व्यक्ति को जवाब दिया, “जी यह बिल्कुल गलत बात है कि किसी ने आपके घर के सामने कचरा डाल दिया। पर मैं दिल्ली में हूं अभी। तो क्या आप किसी कार्यकर्ता को फोन कर सकते हैं। वो आपकी मदद करेंगे।”

हेमा मालिनी ने लोगों की इन छोटी-मोटी शिकायतों के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझसे उस वक्त एक फिल्म स्टार की तरह व्यवहार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है जब मैंने अपने लोगों की सेवा करने का फैसला किया है। उन्होंने कुछ उम्मीदों के साथ ही मुझे वोट दिया था और मैं उन्हें यूं ही हल्के में नहीं ले सकती।”