दुनिया भर में अपनी आवाज के जादू से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले गायक केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। भले ही आज सिंगर केके हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।

केके ने अपनी आवाज का जादू चला कर दुनिया भर में अपने फैंस के बीच खास जगह बनाई है। केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असम और गुजराती सहित कई भाषाओं में बतौर प्लेबैक सिंगर कई हिट गाने गाए। सिंगर ने हिंदी भाषा में 200 से अधिक गाने गाए हैं। अब हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने सिंगर केके को याद करते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सिंगर किसी से मिलते-जुलते नहीं थे।

सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो

दरअसल सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केके कहते नजर आ रहे हैं क “मुझे सोनू का ‘वीर जारा’ का गाना ‘दो पल’ बहुत पसंद है। सोनू जैसे अलाप लेता है वो बहुत माइंडब्लोइंग होते हैं।”

वीडियो में केके सोनू निगम की काफा तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम ने लिखा कि ‘अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो चला गया है। हमेशा के लिए। यहां उसकी आवाज, वो मेरा नाम ले रहा है, मेरा दिल भारी कर रहा है।’

वो किसी से नहीं मिलते थे

वहीं सोनू निगम ने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “शान, कुणाल गांजावाला, पापोन, अभिजीत दा, सुरेश वाडकर जी, अनूप जलोटा जी, हरिहरन और मैं मिलते रहते थे। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती भी करते थे। ऐसा नहीं है कि हम रोजाना मिलते थे। लेकिन जब भी मिले एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया, लेकिन केके किसी से मिलते जुलते नहीं थे। वह बिना मिले ही चले गए। मुझे उनकी बहुत याद आती है। मेरा मानना है कि जब ईश्वर चाहता है कि आप जैसे हैं, वैसे ही रहें तो आपको वैसे ही रहना चाहिए। जब भी आपको मौका मिले तो थोड़ी मौज मस्ती कर लेनी चाहिए।”

बता दें कि केके 31 मार्च 2022 को एक म्यूजिक इंवेट में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया था।