गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने उनपर निशाना साधा है। केआरके ने ट्विटर पर उन्हें लेकर एक के बाद एक कई किए हैं। पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा,”प्रिय हार्दिक पटेल बधाई हो। आज आप देशभक्त बन गए। बस देशभक्त बनने के लिए सिर्फ 9 महीने जेल में रहना पड़ा।”

अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा,”भाई साहब, आप देशद्रोही से देशभक्त तो बन गए। अब थाईलैंड कब जा रहे हो। क्योंकि वो भी जरूरी है।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। हितेष ने लिखा,”उनको पता चल गया, तलाब में मछली को मगरमच्छ से बैर नहीं करना चाहिए।” राज मोक्ष ने लिखा,”कांग्रेस अध्यक्ष से आम कार्यकर्ता? किस्मत तुम्हें नीचे ले आई।”

मिलु त्रिवेदी ने लिखा,”बीजेपी ने इसे लेकर गलती कर दी। इसके घरवाले इसे वोट नहीं देते।”मैडी नाम के यूजर ने लिखा,”देशभक्त तो बन गए पर थाईलैंड का ट्रिप तो राहुल गांधी ही देंगे।”

आएशा नाम की यूजर ने लिखा,”आप हिंदुओं पर हमला बोल रहे हैं। ट्विटर पर जातिवाद की अनुमति नहीं है, मुझे आशा है कि आप ध्यान देंगे। आपको कई बार ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन आपने कभी सबक नहीं सीखा।”

हर कोई ले रहा हार्दिक पटेल की चुटकी: हार्दिक पटेल ने 2 जून को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई की जा रही है। हार्दिक ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भगवा टोपी पहनकर तस्वीर शेयर की।

जिसके साथ उन्होंने लिखा,”मां भारती के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी, मक्कम गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाजहित का काम करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं।” इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनकी जमकर चुटकी ली।

राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा,”माननीय गृह मंत्री अमित शाह को ही आपने गुंडा कहा था ना? स्वामी नाम के एक यूजर ने लिखा,”मतलब इससे पहले आप राष्ट्र, प्रदेश और समाज हित में काम नहीं करते थे?” तमाम यूजर्स ने इस तरह के कमेंट्स किए हैं।