स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें लंबे समय से आ रही थीं अब दोनों ने ये बात साफ कर दी है कि वे तलाक ले रहे हैं। हार्दिक और नताशा दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कन्फर्म कर दिया है कि वो दोनों शादी के 4 साल बाद अलग हो रहे हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया तलाक का ऐलान
नताशा लिखती हैं, ”चार साल साथ रहने के बाद मैंने और हार्दिक ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ में अपना बेहतर देने की कोशिश की, और अंत में हमें यही बेहतर लगा। ये मुश्किल फैसला था, हमने साथ में अच्छा समय बिताया, हमने एक साथ फैमिली बनाई। हमें अगस्त्य मिला, वो अब भी हम दोनों की जिंदगी का सेंटर रहेगा और हम उसकी को-पैरेंटिंग करेंगे और कोशिश करेंगे कि उसे हर खुशी दे पाएं। हम आपसे सपोर्ट की उम्मीद करते हैं इस कठिन समय में हमारी प्रिवेसी समझिए।”
हार्दिक और नताशा दोनों ने अपने पोस्ट में कमेंट का ऑप्शन बंद रखा है।
हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें तब आनी शुरू हुई थीं जब आईपीएल के दौरान न ही नताशा किसी मैच में नजर आईं न ही उन्होंने कोई पोस्ट किया था। उसके बाद टी 20 वर्ल्ड कप में भी नताशा ने न ही हार्दिक के लिए कोई पोस्ट किया और न ही टीम इंडिया की शानदार जीत पर। यहां भी नताशा किसी मैच में नहीं नजर आईं। नताशा जब भी बाहर निकलीं और मीडिया ने उनसे इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी ही साधे रही। अब पहली बार नताशा और हार्दिक ने तलाक की खबरों पर मुहर लगाई है।
मायके चली गईं नताशा
इस बीच नताशा बेटे के साथ अपने होमटाउन सर्बिया में हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात की जानकारी दी थी।
2020 में हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी
आपको बता दें, लंबे समय तक डेटिंग के बाद हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर धूमधाम से शादी की थी। ये शादी बेटे अगत्स्य के पैदा होने के बाद हुई थी। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाजों से हुई थी।