Vidya Balan Birthday: विद्या बालन (Vidya Balan) इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में करीब 40 फिल्मों में अभिनय कर एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आज वो भले ही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। मगर, एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक समय ऐसा था जब उन्हें 12 फिल्मों से ये कहकर निकाल दिया गया था कि वो मनहूस हैं। विद्या के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। वो आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं।

1 जनवरी, 1979 को मुंबई में जन्मी विद्या बालन एक तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता पी आर बालन और मां सरस्वती हैं। पिता ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और मां गृहिणी थीं। विद्या को बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था। जबकि उनके परिवार में दूर-दूर तक किसी का नाता बॉलीवुड से नहीं था। पिता ने उनके सपनों को पूरा करने के लिए सपोर्ट किया लेकिन मां इसके खिलाफ थीं। वो नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने। उनका मानना था कि ये सब साउथ इंडियन फैमिली की लड़की पर शोभा नहीं देता है। विद्या ने भी मां का कहना मान लिया था, लेकिन कभी-कभार वो थिएटर कर लिया करती थीं। इसी थिएटर के दौरान ही एक प्ले ने एक्टिंग का दरवाजा खोला था। जब वो कॉलेज में थीं तो उन्हें टीवी शो में काम करने का मौका मिला। लेकिन, उन दिनों किस्मत खराब थी और शो कभी ऑन एयर नहीं हुआ।

इसके बाद विद्या बालन को एकता कपूर के शो में काम करने का मौका मिला। उन दिनों ‘हम पांच’ काफी पॉपुलर था। इसी शो के लिए एकता को अन्य किरदार के लिए एक्टर्स की तलाश थी और ऑडिशन शुरू हुआ। पुराने टीवी सीरियल के मेकर्स ने विद्या को भी इसके लिए ऑडिशन देने को कहा तो वो मां को मनाने के लिए पहुंच गईं। ‘हम पांच’ उनकी मां का पसंदीदा सीरियल था तो वो आसानी से मान गईं। फिर क्या था इसमें उनका सेलेक्शन हुआ और वो करीब डेढ़ साल तक इसमें काम करती रहीं। बाद में इसे पढ़ाई की वजह से अलविदा कह दिया।

19 की उम्र में बनीं 8 साल के बच्चे की मां

विद्या बालन ने भले ही शो को छोड़ दिया था मगर एक्टिंग का भूत अभी भी उन पर सवार था। उनको कमर्शियल ऐड के लिए कॉल आने लगे थे। इसकी जिम्मेदारी भी उन्होंने मां पर छोड़ दी थी। मां को लगा एक-दो कर लेंगी तो एक्टिंग का भूत उतर जाएगा लेकिन, ऐसा नहीं हुआ विद्या ने एक नहीं बल्कि 90 विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने पहले एक डिटर्जेंट पाउडर के लिए ऐड शूट किया था और 19 की उम्र में 8 साल के लड़के की मां बनी थीं।

कभी एक फिल्म के लिए तरस गई थीं विद्या बालन

विद्या बालन की फिल्मों में एंट्री हो गई थी मगर वो कुछ समय के बाद ही उनके करियर पर पूरी तरह से विराम लग गया था। फिल्म ‘चक्रअब’ की अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस को साउथ की 12 फिल्मों का ऑफर मिला। उस वक्त साउथ में कॉन्ट्रेक्ट कछ नहीं था। केवल उन्हें साइन करने की बाद कही गई थी। इसी बीच एक खबर छपी थी, जिसमें एक्ट्रेस को मोहनलाल और कमल के रिश्ते के मनमुटाव की वजह ठहराया गया था। इसके बाद उन पर मनहूस का लेबल लगा दिया था और उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। एक्ट्रेस को 12 फिल्मों से निकाल दिया गया था। इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ा था और वो एक फिल्म के लिए तरस गई थीं।

फिलहाल, एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। वो काम के लिए अथक प्रयास करती रहीं फिर वो मौका आया जब उन्हें डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने अपनी फिल्म ‘परिणीता’ में काम करने का मौका दिया और यहां से विद्या बालन की किस्मत बदल गई फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।