बॉलीवुड की जाने-माने एक्टर वरुण धवन आज यानी 24 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अपने एक दशक के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन को सोशल मीडिया पर चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

फैंस के साथ-साथ कई फिल्म सेलेब्स ने सोशल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए वरुण को बर्थडे विश किया है। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक्टर बनने के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं। वरुण धवल भले ही मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे हैं लेकिन उनके लिए इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना आसान नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी वरुण के पिता डेविड ने उन्हें अपने होम प्रोडक्शन के तले लॉन्च करने से साफ इंकार कर दिया था। वह चाहते थे कि उनका बेटा खुद ही काम की तलाश करे।

लंदन के नाइट क्लब में किया काम

वरुण को बचपन में रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर ही बनना चाहते थे। लेकिन उनके पिता चाहते कि उनका बेटा एक्टिंग में ही अपनी किस्मत अजमाएं। एक्टर स्कॉटिश से अपनी स्कूलिंग खत्म करने के बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई करने इंग्लैंड चले गए। उन्होंने पढ़ाई के दौरान पार्ट टाइम लंदन के नाइटक्लब में शराब बेची और कॉलेज में पैंप्लेट तक बांटे थे। नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद वरुण धवन मुंबई लौट आए।

अपने दम पर बनाया करियर

इंडिया आने के बाद वरुण धवन ने बतौर असिस्टेंट करण जौहर के साथ अपने करियर की शुरूआत की। वरुण सबसे पहले फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद एक्टर ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, मैं तेरा हीरो, बदलापुर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वा 2, अक्टूबर, सुई धागा, मेड इन इंडिया , कलंक और जुग जुग जियो जैसी फिल्मों अभिनय किया। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आने वाले है। इन दोनों की फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।