बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सोनू सूद जबरदस्त एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं। फैंस के दिलों में अलग जगह बनाने वाले सोनू सूद आज यानी 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सिनेमा में अक्सर विलेन के किरदार में नजर आने वाले सोनू असल जिंदगी में लोगों के हीरो हैं। कोरोना काल में अभिनेता ने जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की थी।
सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब सोनू सूद एक्टर बनने का सपना लिए जेब में सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कई ऐसी दिलचस्प बातें है, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा।
सिर्फ 5500 रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद
30 जुलाई सन् 1973 में पंजाब के मोगा जिले में जन्मे सोनू एक मध्यवर्गी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एक्टर के पिता की कपड़े की दुकान थी। सोनू सूद इंडस्ट्री के सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की और इसी दौरान उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का ख्याल आया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनू जब मुंबई आए तो उनकी जेब में सिर्फ 5 हजार रुपये थे।
एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘मैं 5500 रुपए लेकर मुंबई आया था। यहां आने के बाद मैंने 400 रुपए फिल्मसिटी पहुंचने के लिए खर्च कर दिए। मैं फिल्मसिटी में घूमता रहता था और सोचता था कि शायद किसी न किसी निर्देशक और निर्माता की नजर मुझपर पड़ जाए और वह मुझे अपनी फिल्म में काम दे दे। मगर ऐसा हुआ नहीं।’
इस फिल्म से मिला पहला ब्रेक
सोनू सूद ने संघर्ष के दौरान 1996 में शादी की थी। मुंबई आने और शादी करने के 3 साल बाद, सोनू सूद ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। अब इसके 3 साल बाद, उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म शहीद-ए-आजम मिली। हालांकि उन्हें बड़ा ब्रेक 2004 की युवा से मिला, और 2010 की दबंग के बाद से सोनू सूद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सोनू सूद
एक्टर सोनू सूद अपनी मेहनत के दम पर अच्छी खासी संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। सोनू सूद फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद करीब 135 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला इलाके में उनका एक शानदार घर है और जुहू इलाके में एक होटल भी है। सोनू सूद के कार कलेक्शन में पोर्श पैनामेरा और मर्सडीज बेंज एमएल-क्लास शामिल हैं।