Bollywood Actress Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइटर्स के लिए करियर बनाना बड़ा मुश्किल होता है। ऊपर से जब शाहरुख, सलमान खान जैसे स्टार्स के स्टारडम के आगे खुद को स्थापित करना हो। वहीं, एक्ट्रेसेस की लिस्ट में जहां दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां स्क्रीन पर राज कर रही हों तो हीरोइन बनना और भी मुश्किल हो जाता है। एक एक्ट्रेस के लिए कई चुनौतियां होती हैं। फिटनेस, लुक्स, चार्मिंग, कम उम्र की होना और भी कई चीजें। इन सब बैरियर्स को तोड़कर आगे बहुत कम ही हीरोइन्स बढ़ पाती हैं। इसी में से आज आपको एक और अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिसकी डेब्यू फिल्म ने ही रिकॉर्ड बनाया और अब वो ओटीटी की भी ‘महारानी’ कही जाती हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
दरअसल, नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आकर उन्होंने ना केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड और साउथ फिल्मों में भी धाक जमाई। अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने स्क्रीन पर छाप छोड़ी। एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई। एक्टिंग का शौक था, जो उन्हें मुंबई ले आया और फिर आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ ऐड फिल्म में काम किया, जहां से उनकी किस्मत पलटी। अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हों और फिर भी ना जान पाए हों तो चलिए हम आपको बताते हैं। वो कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं।
हुमा कुरैशी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 39 साल की हो गई हैं और उनका जन्म 28 जुलाई, 1986 को दिल्ली में हुआ था। वो एक मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में रेस्त्रां के मालिक हैं और मां अमीना एक हाउस वाइफ हैं। वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रैजुएशन करने वाली हुमा कुरैशी कॉलेज के दिनों से ही थिएटर करती थीं। उन्हें पहली बार विज्ञापनों में काम करना शुरू किया। आमिर खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया। उनकी पहली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ थी, जिसका निर्माण अनुराग कश्यप ने किया था। इस फिल्म से वो दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही थीं। हुमा ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से डेब्यू कर दो फिल्मफेयर नॉमिनेशन बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस हासिल किए थे। यहां से उनकी किस्मत का दरवाजा खुल गया था। इसके बाद हुमा कुरैशी ने ‘एक थी डायन’, ‘बदलापुर’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों से स्क्रीन पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रहा हुमा कुरैशी का करियर
हुमा कुरैशी का करियर सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रहा। एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा समय भी आया जब उन्होंने साउथ फिल्मों का रुख किया। हुमा ने तमिल फिल्म ‘काला’ में रजनीकांत के साथ काम किया। उन्होंने थाला अजित कुमार जैसे स्टार्स के साथ ‘वलिमाई’ जैसी फिल्मों में ना केवल अभिनय बल्कि एक्शन भी किए हैं। वहीं, मराठी फिल्म ‘हाइवे’ में भी काम किया। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरह ही हॉलीवुड फिल्मों में भी किस्मत आजमाई और एक फिल्म की थी।
फिर ओटीटी की महारानी बनीं हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी थिएटर में तो एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी थीं लेकिन फिर वो समय भी आया जब उन्होंने खुद को ओटीटी की ‘महारानी’ के तौर पर स्थापित किया। हुमा के लिए उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट ओटीटी रहा, जब सोनी लिव पर उनकी हिट पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी’ रिलीज हुई। इसमें उनकी और एक्टर सोहम शाह की जोड़ी इतनी हिट रही कि दोनों का ही करियर अलग उड़ान पर चला गया। इस सीरीज में वो रानी भारती के रोल में खूब जमीं। हुमा को नया नाम महारानी का मिल गया। हालांकि, इस सीरीज के अलावा हुमा ने ‘लीला’ और ‘तरला’ जैसी वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए खुद को एक सशक्त कलाकार के रूप में स्थापित किया।
लिखने का भी शौक रखती हैं हुमा कुरैशी
एक्टिंग ही नहीं, हुमा कुरैशी को लिखने का भी काफी शौक है। वो एक बेहतरीन राइटर भी हैं। साल 2023 में उन्होंने अपनी पहली किताब लॉन्च की थी, जिसका टाइटल ‘जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ था। उनकी इस किताब को कई लिटरेचर फेस्टिवल में तारीफ भी मिली थी।
गौरतलब है कि हुमा कुरैशी को अब तक तीन फिल्मफेयर नॉमिनेशन और एक फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। हुमा की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसके अलावा वो सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं और एनजीओ के साथ काम करती हैं।
बहरहाल, अगर हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो उनके पास ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘बयान’ और ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।