Genelia D’Souza Birthday: सिनेमा जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में करियर के पीक पर आकर एक्टिंग करियर को छोड़ दिया और गृहस्थ जीवन को चुन लिया। इसमें कुछ ने कई सालों बाद वापसी की तो कुछ ने हमेशा के लिए एक्टिंग ही छोड़ दी। ऐसे में आज आपको हिंदी सिनेमा जगत की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र के एक्स सीएम के बेटे और बॉलीवुड के फेमस अभिनेता से शादी की और फिर करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ दी। लेकिन, कुछ सालों के बाद वापसी भी की और आज भी स्क्रीन पर जलवा बिखेर रही हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में।
दरअसल, हम किसी और की नहीं बल्कि फोटो में दिख रही बच्ची की बात कर रहे हैं, जिसका आज 38वां जन्मदिन है। वो सिनेमा की दुनिया की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में कमाल की फिल्मों में काम किया है। उनकी और उनके पति की जोड़ी को बी-टाउन का पावरफुल कपल माना जाता है। अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (शादी से पहले जेनेलिया डीसूजा) हैं। जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। एक्ट्रेस आज 38 साल की हो गई हैं और इस मौके पर आपको इस पावरकपल की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।
5 अगस्त, 1987 को मुंबई में जन्मीं जेनेलिया देशमुख फिल्म ‘जाने तू या जाने जाने ना’ से खास पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ एक्टर इमरान खान ने अहम रोल प्ले किया था। इस मूवी से एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ दी थी। एक्टिंग के साथ ही उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बना लिया था। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही जेनेलिया और रितेश के प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। रितेश देशमुख पूर्व महाराष्ट्र के सीएम विलासराव देशमुख के बेटे हैं। ऐसे में जब वो रितेश से मिलीं तो उनकी उम्र महज 16 साल थी। एक्टर को पहली ही नजर में उनसे प्यार हो गया था लेकिन, जेनेलिया को सीएम के बेटे होने के नाते थोड़े बिगड़ैल लगे। मगर बाद में दोनों ने काम किया तो उनका बॉन्ड बन गया था और एक्ट्रेस की गलतफहमी दूर हो गई थी।
प्यार के लिए जेनेलिया ने छोड़ी एक्टिंग
जेनेलिया और रितेश का प्यार पहली फिल्म में ही परवान चढ़ चुका था। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 9 साल तक डेट किया था। फिर क्या था जेनेलिया ने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ प्यार को चुना और शादी का फैसला कर लिया। 3 फरवरी, 2012 को कपल ने शादी कर ली। कपल आज दो बच्चों के पैरेंट्स हैं।
10 साल बाद पति की फिल्म से किया कमबैक
वैवाहिक जीवन में आने के बाद एक्ट्रेस करीब 10 सालों तक स्क्रीन से दूर रहीं। इसके बाद जेनेलिया ने फिल्म ‘वेद’ से पति की फिल्म से ही कमबैक किया। जहां जेनेलिया ने प्यार के लिए करियर का त्याग किया वहीं, रितेश ने भी उनके सम्मान में कमी नहीं आने दी।
वहीं, अगर जेनेलिया देशमुख की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। इसके साथ ही आखिरी बार एक्ट्रेस आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं। वो फिल्म ‘सितार जमीन पर’ में दिखी थीं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
रितेश देशमुख ने जेनेलिया को विश किया बर्थडे
इस खास मौके पर रितेश देशमुख ने वाइफ जेनेलिया देशमुख को जन्मदिन विश किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस पत्नी के लिए प्यार जाहिर करते हुए बर्थडे विश किया है। एक्टर ने जेनेलिया के साथ अनसीन फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी बाइको को जन्मदिन की शुभकामनाएं। माय लव। आज आपका जन्मदिन नहीं बल्कि मेरे लिए रिमाइंडर है कि मैं कितना लकी हूं कि आप मेरी जिंदगी में हो। आप एक शानदार महिला हो। आप ही हैं जो मुझे हंसाती हैं। बच्चों की बेस्ट मदर हो। एक अच्छी बेटी, जो सबका मान-सम्मान करती है। आप मेरा सब कुछ हो। आप मुझे अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हो। मेरी बाइको को बहुत सारा प्यार, शब्दों से कहीं ज्यादा।’ रितेश ने अपनी पोस्ट के जरिए उन पर खूब प्यार लुटाया है। कभी दोस्त के साथ बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थी ये एक्ट्रेस, आज है बॉलीवुड क्वीन, पहचानिए कौन?