Gauri Khan Birthday Special: बॉलीवुड में शाहरुख खान समेत ऐसे कई स्टार हैं, जिनका वाइफ का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है। इसमें कई पहले फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं मगर बाद में उन्होंने इससे दूरी बनाना ही ठीक समझा लेकिन, वो पैसे कमाने में अपने पतियों से जरा भी पीछे नहीं हैं। इसी में से एक किंग खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) हैं। वो अपने पति नहीं बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। जहां, शाहरुख खान इंडस्ट्री के बादशाह हैं वहीं, गौरी बिजनेस वुमन हैं। अपने क्षेत्र में वो काफी नाम कमा चुकी हैं और उनके काम की लोग जमकर तारीफ करते हैं।

दरअसल, गौरी खान के बारे में आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। शाहरुख खान की वाइफ आज 53 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर, 1970 को दिल्ली में हुआ था। उनके माता-पिता पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गौरी ने अपनी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से हिस्ट्री में बीए किया है। इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) से 6 महीने का फैशन डिजाइनिंग कोर्स किया हालांकि, बाद में उन्होंने फैशन नहीं बल्कि इंटीरियर डिजाइनिंग को ही अपना भविष्य बना लिया और आज वो पैसे कमाने के मामले में पति शाहरुख खान को टक्कर देती हैं।

प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं गौरी खान

गौरी खान और शाहरुख खान ने 1991 में शादी की। शादी के कुछ समय के बाद ही वो पति के साथ मुंबई आ गईं। इसके बाद उन्होंने साल 2002 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की नींव रखी और बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ थी। इसे फराह खान ने निर्देशित किया था। शाहरुख खान, अमृता सिंह, सुष्मिता सेन ने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने रईस’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों प्रोड्यूस किया। अगली फिल्म ‘डंकी’ है, जिसका निर्माण वो कर रही हैं। इसमें मेन लीड शाहरुख का है।

इंटीरियर डिजाइनिंग से गौरी कमाती हैं मोटी रकम

गौरी ने पहली बार ‘मन्नत’ का इंटीरियर डिजाइन किया था। 2001 में इस घर को खरीदने के बाद एक्टर के पास पैसे नहीं थे तो उनकी पत्नी ने ही अपनी सूज-बूझ से इसे सजाया था, जिसकी काफी चर्चा रही। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनली अपने शौक को आगे बढ़ाया। 2010 में उन्होंने दोस्त सुजैन खान के साथ द चारकोल प्रोजेक्ट फाउंडेशन को लॉन्च किया। इसके बाद 2014 में मुंबई के वर्ली में द डिज़ाइन सेल नाम से अपना पहला कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च किया। इसके तीन साल बाद डिजाइन स्टूडियो ‘गौरी खान डिजाइन्स’ को भी लॉन्च किया। वो अब तक बॉलीवुड के कई सितारों के घर को डिजाइन कर चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया तक को सजाया है।

दुबई में है 18000 करोड़ का कारोबार

प्रोडक्शन हाउस और डिजाइन कंपनी के अलावा गौरी खान पति शाहरुख खान के साथ दुबई में भी कारोबार संभालती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई में इनका 18000 करोड़ा बिजनेस है। साल 2008 में किंग खान ने अपने इस बिजनेस के बारे में खुद ही बताया था कि वो दुबई बीच के सामने रेजिडेंसियल कॉम्पलैक्स के लिए यूएई की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ पार्टनरशिप में हैं, जिसे SRK Boulevard के नाम से जाना जाता है। ये दुबई के रास अल खैमाह में डाना आइलैंड में स्थित है और ये दस रेजिडेंसियल बिल्डिंग का ग्रुप है और इसकी कीमत करीब 18000 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को लॉस एंजेलेस के आर्कटेक्ट टोनी एशई और गौरी खान ने मिलकर डिजाइन किया है।

कितनी रईस हैं गौरी खान?

वहीं, अगर गौरी खान की रईसी की बात की जाए तो लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक बताया जाता है कि उनके पास करीब 1600 करोड़ की संपत्ति है। उनका एक स्टोर ही 150 करोड़ की कीमत वाला है, जिसकी वो मालकिन हैं। गौरी बॉलीवुड की सबसे रईस स्टार वाइफ हैं। उनका मुंबई से लेकर दिल्ली, अलीबाग, लंदन, दुबई और लॉस एंजेलिस तक करोड़ों का आशियाना है। उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।