टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो इस शो में सिमर के किरदार से काफी पॉपुलर हुई हैं। उन्होंने कई शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन वो पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। मगर इस बीच वो अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने करियर के उस पड़ाव में एक्टिंग से दूरियां बनाई है जब उनका करियर पक पर चल रहा था। एक्ट्रेस ने दो शादियां की है। दूसरी शादी के लिए तो उन्होंने मजहब तक की दीवार को तोड़ दिया है।
6 अगस्त, 1986 पुणे में जन्मीं दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक्टर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है। शादी के पांच साल के बाद वो मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका नाम रुहान है। इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उन्होंने शोएब से प्यार के लिए धर्म तक बदल लिया था।
शोएब इब्राहिम से लड़ी नजर
दीपिका कक्कड़ की मुलाकात शोएब इब्राहिम से टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के दौरान हुई थी। इसी बीच दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और वो शानदार बॉन्ड शेयर करने लगे। उन्हें पता ही नहीं चला कि वो कब एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए साल 2018 में भोपाल में शादी कर ली थी। शोएब से शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया था।
फिल्मों से पहले एयर होस्टेस की जॉब करती थीं एक्ट्रेस
दीपिका कक्कड़ की शुरुआती लाइफ की बात की जाए तो वो फिल्मों में आने से पहले एयर होस्टेस का काम करती थीं। पढ़ाई के बाद उन्होंने बतौर एयर होस्टेस जॉब करना शुरू कर दिया था। उन्होंने लगभग 3 साल तक एयर होस्टेस की नौकरी की थी। इसके बाद उनके सिर पर एक्टिंग का भूत इस कदर सवार था कि वो नौकरी छोड़कर मुंबई चली आईं हीरोइन बनने के लिए। यहां उन्होंने स्ट्रगल करना शुरू किया और फिर 2010 में उन्हें ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने लक्ष्मी का रोल प्ले किया था। यहां से उनकी जर्नी पर्दे पर शुरू हुई और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हालांकि, दीपिका कक्कड़ को पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से मिली थी। इसमें वो सिमर बनकर काफी फेमस हुई थीं। बताया जाता है कि इसके बाद एक्ट्रेस ने डेब्यू के साथ ही रौनक सैमसन के साथ शादी कर ली थी। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और वो अलग हो गए थे।