Actor Govinda Latest News in Hindi: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 8 बजे डिसऑरिएंटेशन के कारण उनकी हेल्थ खराब हुई, जिसके बाद रात को 1 बजे उन्हें जुहू उपनगर स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि अभिनेता कल देर रात घर पर बेहोश हो गए थे। अस्पताल ले जाने से पहले अभिनेता को फोन पर डॉक्टरों से बात करके उनकी सलाह पर दवा दी गई।
गोविंदा के हुए कई टेस्ट
बॉलीवुड अभिनेता बिंदल ने गोविंदा की हेल्थ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि एक्टर के कई सारे मेडिकल टेस्ट किए गए हैं और अब उनकी रिपोर्ट के आने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र को अपना असली सुपरहीरो मानते हैं शाहरुख खान, स्कूल में उन जैसा दिखने के लिए करते थे ये काम
मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट
गोविंदा के मैनेजर की तरफ से भी उनका हेल्थ अपडेट आ गया है। शशि शिंदे ने कहा, “उन्हें थोड़ा चक्कर आया और फिर उनका सिर भारी हो गया, इसलिए हमने उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से जांच कराने के लिए भर्ती कराया। वे उनकी जांच कर रहे हैं, डॉक्टर अभी नहीं आए हैं। सर बेहतर महसूस कर रहे हैं, वह आराम कर रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उन्हें चक्कर क्यों आया। चूंकि, न्यूरोलॉजिकल डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी। उनकी बेटी टीना उनके साथ हैं, बाकी लोग बाहर थे।”
पिछले साल लगी थी गोली
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी और वह उनके पैर में ही लग गई। इसके बाद उन्हें इसी जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया था। फिर लगभग एक घंटे की सर्जरी के बाद गोली निकाली गई।
उनके मैनेजर के अनुसार, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी उनसे रिवॉल्वर गिर गई और उसमें गोली चल गई। फिर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने बताया था, “मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब पांच बजे का समय था, वो गिरी और चल पड़ी। मैं स्तब्ध रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलते देखा।”
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के बाद फैली इस दिग्गज एक्टर की मौत की झूठी अफवाह, भड़के फैंस
