एक्टर आदि ईरानी ने बॉलीवुड में अपने कई दशक के करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ में विक्की मल्होत्रा की भूमिका निभाने के अलावा, उन्होंने गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म ‘अनाड़ी नंबर 1’ में खलनायक टाइगर तड़ीपार की भूमिका भी निभाई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन गोविंदा के फैंस को काफी पसंद आई। अब कई सालों बाद आदि ईरानी ने इस फिल्म में गोविंदा के बर्ताव को लेकर दावा किया है कि वो अपने को-एक्टर और सेट के अन्य लोगों से काफी इनसिक्योर थे।
फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में आदि ने कई को-एक्टर्स जैसे गोविंदा, शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने और गोविंदा ने एक ही समय पर फिल्मों में कदम रखा था। आदि ने कहा, “भले ही हम लोग पहले दिन से साथ नहीं थे, लेकिन इंडस्ट्री में हमारा स्ट्रगल एक समय पर ही शुरू हुआ था। जहां मैं डांस सीख रहा था उस स्टूडियो में वो आया करते थे, उस वक्त मैं और मेरे दोस्त उनके डांसिंग स्टाइल का मजाक उड़ाया करते थे। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन उनका ये खास स्टाइल इतना मशहूर हो जाएगा। हम बेवकूफ थे जो उन पर हंसते थे।”
गोविंदा की एक्टिंग की तारीफ
आदि ने गोविंदा को नेचुरल एक्टर बताया और कहा कि वो अपनी ही धुन में नाचते थे। “वो सीन की स्क्रिप्ट पढ़ते थे और फिर सब बदल देते थे और सिर्फ अपना रोल ह नहीं लेकिन सीन में उनसे आसपास लोग जो एक्टिंग कर रहे होते थे उनकी भी। वो सीन को इस तरह से बदलने की कोशिश करते थे जिससे वो फ्रेम में मौजूद बाकी लोगों से अलग दिख सकें।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या गोविंदा कभी इनसिक्योर हुए? इसके जवाब में आदि ने कहा कि गोविंदा सेट पर सभी से इनसिक्योर थे। “वो इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि मैं फिल्म में टाइगर तड़ीपार की भूमिका निभा सकता हूं और उन्होंने मेरे साथ दो अन्य खलनायकों को जोड़ने का सुझाव दिया, लेकिन जब उन्होंने किरदार के लिए मेरा लुक देखा, तो उन्हें विश्वास हो गया कि मैं ये भूमिका निभा सकता हूं।” आदि ने बताया कि पहले गोविंदा ने किरदार के लुक में पहचान नहीं पाए थे।
