Govardhan Asrani Net Worth: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता-निर्देशक गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को दिवाली वाले दिन निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डुबो दिया। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। दरअसल, असरानी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके मैनेजर बाबू भाई थिबा ने एएनआई को बताया, “असरानी का आज (20 अक्टूबर) दोपहर 3 बजे जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया।”
उनके परिवार ने भी अभिनेता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान शेयर किया, जिसमें लिखा था, “हमारे प्रिय, सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाले असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका जाना हिंदी सिनेमा और हमारे दिलों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने अभिनय से जो अमिट छाप छोड़ी है, वह अमर रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, ॐ शांति।”
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’, यहां पढ़ें रिव्यू
जयपुर में हुआ था असरानी का जन्म
गोवर्धन असरानी का जन्म 1 जनवरी, 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) में एक वॉयस आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने साहित्य कलाभाई ठक्कर से अभिनय की ट्रेनिंग ली और फिर 1962 में सिनेमा के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आ गए थे ताकि फिल्मों में अपना करियर बना सके।
मुंबई में उनकी मुलाकात मशहूर फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी से हुई, जिन्होंने उन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे में दाखिला लेने की सलाह दी। फिर असरानी ने वहां से 1966 में ग्रेजुएशन पूरा किया। अभिनय की ट्रेनिंग पूरी करने के बावजूद असरानी को शुरुआत में ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने ‘हम कहां जा रहे हैं’, ‘हरे कांच की चूड़ियां’, ‘उमंग’ और ‘सत्यकाम’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिले, लेकिन वह पहचान नहीं बना पाए।
फिर मुंबई में संघर्ष के दिनों में अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने FTII में ही पढ़ाना शुरू किया। यही कदम आगे चलकर उनके करियर के लिए मोड़ साबित हुआ और उन्हें फिल्मों में बड़ा मौका मिला। दरअसल, एफटीआईआई में ऋषिकेश मुखर्जी गेस्ट फैकल्टी थे और उन्होंने गुलजार की सिफारिश पर असरानी से मुलाकात की। वे अपनी फिल्म गुड्डी (1971) के लिए जया बच्चन (तब भादुड़ी) को लेना चाहते थे।
ऐसे में असरानी ने ऋषिकेश का परिचय जया से कराया, जिन्होंने एक छात्र फिल्म में अपने काम से सभी को प्रभावित किया था। इसी दौरान, असरानी ने भी ऑडिशन दिया और ‘गुड्डी’ में एक महत्वाकांक्षी अभिनेता की भूमिका के लिए चुने गए। फिल्म हिट रही और शिक्षक असरानी और उनकी शिष्या जया दोनों ही सुर्खियों में आ गए।
400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
असरानी ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें हिंदी, गुजराती और साउथ की कई फिल्में शामिल थी। इसमें ‘बावर्ची’, ‘नमक हराम’, ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘चला मुरारी हीरो बनने’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘परिचय’, ‘छोटी सी बात’, ‘रफू चक्कर’, ‘खून पसीना’, ‘अलाप’, ‘अमदावाद नो रिक्शावाला’, ‘सात कैदी’, ‘संसार चक्र’ और ‘पंखी नो माल’ आदि शामिल हैं। हालांकि, उनका सबसे बेस्ट किरदार क्लासिक ‘शोले’ में सनकी जेलर का था।
कितनी है अभिनेता की नेट वर्थ
GMDA की रिपोर्ट्स के अनुसार, असरानी अपने पीछे परिवार के लिए लगभग 40-45 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति छोड़ गए है। उनकी कमाई फिल्मों, टीवी शोज, विज्ञापनों और स्पेशल अपीयरेंस से होती थी। इसके अलावा उनका मुंबई में अपना घर भी है।
यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ‘अग्रेजों के जमाने के जेलर’ ने ली अंतिम सांस