द हुरुन रिपोर्ट में दुनिया के सबसे धनी लोगों के बारे में की गई रिसर्च के बारे में बताया जाता है। इस रिपोर्ट में हाल ही में 2025 के लिए अपनी भारत की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, साइरस पूनावाला, कुमार मंगलम बिड़ला समेत कुछ अन्य उद्योगपतियों हमेशा की तरह इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इसी के साथ भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में तीसरे स्थान पर एचसीएल टेक की अध्यक्ष रोशनी कुमार मल्होत्रा हैं। पेरप्लेक्सिटी के संस्थापक अरविंद श्रीनिवास को इकतीस साल की उम्र में भारत का सबसे युवा अरबपति चुना गया और कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस सूची में जगह बनाई है। मगर इस लिस्ट में एक एक्ट्रेस के पति का नाम भी शामिल हुआ है और हैरानी की बात ये है कि इनकी संपत्ति बॉलीवुड के कई अमीर एक्टर्स की कुल संपत्ति से ज्यादा है।

जिन लोगों ने ‘स्वदेस’ फिल्म देखी है उन्हें शाहरुख खान के साथ नजर आईं एक्ट्रेस गायत्री जोशी भी याद होंगी। उनके पति भी देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। उनके गायत्री जोशी ने 2000 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता का खिताब जीता था और 2004 में शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस’ में काम किया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने 2005 में बिजनेस टाइकून विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। ओबेरॉय निर्माण क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं।

गायत्री के पति, ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस वक्त उनकी कुल संपत्ति 42,960 करोड़ रुपये है और वे भारत की अमीरों की सूची 2025 में 58वें स्थान पर हैं। वे बॉलीवुड कनेक्शन वाले अन्य लोगों से आगे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि विकास ओबेरॉय की संपत्ति हुरुन लिस्ट में शामिल सभी बॉलीवुड हस्तियों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है। वो शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करण जौहर, जूही चावला और अमिताभ बच्चन से कई गुना ज्यादा अमीर हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भूत बना दूंगा’, मालती चाहर के घर में आते ही सामने आया मृदुल तिवारी का असली रूप? बोले- पागल हूं मैं

कितनी है बॉलीवुड के अमीर सितारों की नेटवर्थ

शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं, उनके पास 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके बाद जूही चावला और उनका परिवार 7,790 करोड़ रुपये की संयुक्त संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शाहरुख की को-पार्टनर हैं। ऋतिक रोशन अपने स्पोर्ट्सवियर और एथलेटिक ब्रांड HRX की बदौलत 2,160 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस में अपनी हिस्सेदारी के दम पर 1,880 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं। अंत में, अमिताभ बच्चन और उनका परिवार अपने विविध निवेश पोर्टफोलियो के दम पर 1,630 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पवन सिंह ने मेरा अबॉर्शन कराया’, ज्योति सिंह का दावा- हमारी शादी के बाद भी वो अक्षरा सिंह के साथ थे

बॉलीवुड वर्सेस विकास ओबेरॉय

इन सबकी कुल मिलाकर संपत्ति 25,950 करोड़ रुपये है, हालांकि, जब बॉलीवुड के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति की तुलना विकास ओबेरॉय की कुल संपत्ति से की जाती है, तो ये आंकड़े लड़खड़ा जाते हैं, क्योंकि वो अकेले ही 42,960 करोड़ के मालिक हैं।