बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। किंग खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर चर्चा में बने रहते हैं।

किंग खान और गौरी खान बी-टाउन के पॉवर कपल माने जाते हैं। कपल 32 साल से एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है। शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को गौरी खान से शादी की थी। अब एक्टर की बेटी सुहाना खान भी एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरी खान एक्टिंग को सबसे खराब पेशा मानती हैं। घर पर गौरी खान ने कुछ नियम बनाए हुए हैं, जिन्हें किंग खान को फॉलो करना ही पड़ता है। इसके अलावा शाहरुख खान को फिल्मों से जुड़ा कोई भी काम घर पर करने की इजाजत नहीं है।

शाहरुख खान घर पर नहीं कर सकते काम

दरअसल हाल ही में गौरी खान ने फिल्मफेयर को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि हम घर पर उनके काम के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं करते। अगर शाहरुख कभी हिंदी फिल्म का वीडियो देखने बैठ जाएं तो मुझे लगता है कि मैं टीवी तोड़ दूंगी। वहीं अगर वह कोई स्क्रिप्ट घर लाते हैं, तो वह सीधे खिड़की से बाहर चली जाएगी। उनके पास सेट पर इन सबके लिए खूब समय होता है।

गौरी खान द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कितने स्ट्रिकली होता है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान से कोई भी फिल्ममकेर तभी मिलने आता था जब  गौरी घर पर नहीं होती थीं। हालांकि जब शाहरुख ने घर के सामने की तरफ अपना ऑफिस बना दिया तो गौरी को उनके आने-जाने पर कोई दिक्कत नहीं होती थी। उन्होंने कहा, “लगता है कि जब शाहरुख अपना ऑफिस सामने वाले कमरे में शुरू कर देंगे तो हम उनके यहां बार-बार आएंगे।”

मुंबई से थी नफरत

शाहरुख खान से शादी के बाद मुंबई शिफ्ट होने पर गौरी ने कहा कि मुझे मुंबई से नफरत थी। मुझे अपने परिवार की याद आई। मैं शायद ही यहां किसी को जानती थी। हालांकि बाद में सब ठीक हो गया, और उन्हें शहर पसंद आने लगा। जिन निर्माताओं और निर्देशकों के साथ शाहरुख काम कर रहे थे, उनके साथ वह मेलजोल करने से बचती थीं, लेकिन उनके अपने दोस्त थे जिनके साथ वह पार्टी करने जाती थीं।

एक्टिंग को खराब प्रोफेशन मानती हैं गौरी

वहीं गौरी खा ने साल 1994 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक्टिंग को सबसे खरा पेशा मानती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री से कितना भी बड़ा ऑफर क्यों ना आ जाए, वह इसके लिए कभी हां नहीं करेंगी।