बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तमाम समसामयिक-राजनीतिक मसलों पर अपने विचार रखते रहते हैं। ट्विटर पर ताजा पोस्ट में उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। महाभारत फेम एक्टर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए लिखा- ‘योगी जी का काम बोलता नहीं, दहाड़ता है। यूपी,  बाराबंकी में 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, 1000 लोगों को अब रोजगार मिलेगा।’

गजेंद्र चौहान की इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। कुछ यूजर्स उनसे सहमत दिखे तो कुछ उनकी खिंचाई करने लगे। एक यूजर ने लिखा- मैंने लगभग साढ़े चार साल में ऐसी घोषणाएं कई बार सुनी हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं है। इस सरकार का अखिलेश यादव द्वारा चालू किया गया पूर्वांचल एक्सप्रेस, एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है, और तो और उसके कई बार धंसने की खबरें भी आती रहती हैं।’

शशि कुमार नाम के यूजर ने लिखा- ‘चुनाव आते-आते यूपी के अंदर वो कंपनियां भी खुलने लग जाएंगी, जिनके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं।’ राजा राम शर्मा ने टिप्पणी की- ‘यूपी में योगी सरकार रोजाना कागजों में ही रोजगार देती आई है। वैसे भी ढाई करोड़ प्रवासी मजदूर बेरोजगार बैठें हैं।  योगी सरकार केवल झूठी घोषणाएं करती है। जनता के लिए लेकिन जनता को वास्तविक रूप से लाभ नहीं मिल पाता है।’

विजय अग्निहोत्री ने गजेंद्र चौहान का समर्थन करते हुए लिखा- ‘योगी राज में अपराधियों को सही जगह पहुंचा दिया गया है। सपा और बसपा की सरकार में यही अपराधी जेल में रहकर मौज करते थे। मौजूदा सरकार ने अपराधियों को छट्ठी का दूध याद दिला दिया है।’

कमल मीणा ने तंज कसा, ‘एक हजार कम है साहेब, चार लाख को तो योगी पहले ही रोजगार दे चुके हैं।’ इकराम नाम के शख्स ने लिखा- ‘हां, क्योंकि यूपी की आबादी 2000 है, तो आधे यूपी को तो रोजगार मिल ही जाएगा। सचमुच योगी जी का काम दहाड़ रहा है।’ पीके नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देता है।’ अभिषेक नाम के यूजर ने कहा- ‘शायद चुनाव आ गए हैं।’