अनिल शर्मा की सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। 22 साल बाद आई ‘गदर 2’ को दर्शक का खूब प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं अब बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि Gadar 2 नए संसद में दिखाई जाएगी, वो भी तीन दिनों के लिए। 25 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक फिल्म संसद की बिल्डिंग में दिखाई जाएगी।
एक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक, यह फिल्म संसद सदस्यों के लिए तीन दिनों तक दिखाई जाएगी। इस बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने कहा,”हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला, मैं वास्तव में सम्मानित और विशेषाधिकार प्राप्त महसूस कर रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह तीन दिनों तक चलने वाले शो में शामिल होंगे। इसपर शर्मा ने कहा, “मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा लेकिन मैं कल यात्रा कर सकता हूं। मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है।”
फिल्म 11 अगस्त को देश के कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 14 दिनों में फिल्म ने 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कामयाबी पर सनी देओल ने एक वीडियो शेयर कर फैंस का धन्यवाद किया है।
वीडियो में सनी ने कहा,”सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण आप सभी को धन्यवाद। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप लोगों को गदर 2 इतना पसंद आएगा. आप सभी की वजह से हमने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।”
‘गदर 2’ ने हफ्ते में 284.63 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसके बाद मूवी ने आठवें दिन 20.5, 9वें दिन 31.0, 10वें दिन 38.9, 11वें दिन 13.50 और 12वें दिन 12.10 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, सनी देओल की मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 522.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
