Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Prediction Opening Day: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) को बीते दिन ही रिलीज किया गया है। इसे लेकर देश और दुनिया में लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला है। इसी बीच अब सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ रिलीज हो रही है। इन फिल्मों को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है। इनकी एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हुई है। दोनों ही फिल्में किसी से कम नहीं हैं। एक मजबूत कंटेंट के साथ आ रही है तो दूसरी देश प्रेम और रिश्ते को दिखाने 22 साल के बाद आ रही है। ऐसे में अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है?

‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ की रिलीज के साथ ही इसका बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन भी सामने आया है। इनके पहले दिन का कलेक्शन हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों की कमाल की ओपनिंग होने वाली है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान लेकर आने वाली है। वो कमाई के मामले में अक्षय की फिल्म को भी मात देने वाली है। आइए जानते हैं कि पहले दिन दोनों ही फिल्में कितना कलेक्शन कर सकती है?

‘गदर 2’ का दिख सकता है बोलबाला

बॉलीवुंड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये पहले दिन 30-35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इसके साथ ही अक्षय की OMG 2 को लेकर कहा जा रहा है कि ये पहले दिन 9-10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे OMG 2

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की OMG 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। इसकी 20 लाख से भी ज्यादा टिकट बुक चुके हैं। वहीं, अक्षय की फिल्म की बात की जाए तो इसकी गुरुवार तक 72,500 हजार एडवांस टिकट बिके थे।

‘गदर 2’ से OMG 2 क्यों पीछे?

अगर बात की जाए OMG 2 की कि ये सनी देओल की फिल्म से कमाई के मामले में क्यों पीछे है? जबकि इसे पॉजिटिव रिस्पांस भी मिल रहा है। चलिए इस पर भी एक नजर डालते हैं। दरअसल, अक्षय की फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, जिसकी वजह से इसे 18 से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं। ऐसे में मूवी को देखने के लिए फैमिली बच्चों के साथ नहीं जा पाएगी और उनके पास वीकेंड पर ऑप्शन ‘गदर 2’ का बचता है, जो कि फैमिली एंटरटेनिंग है। कहीं ना कहीं फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। खैर, अब तो ये आंकड़े तभी साफ हो पाएंगे जब इनके पहले दिन का कलेक्शन सामने आएगा।