सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की झलक देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। हम आपको बता दें कि फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। फिल्म का टीजर जारी होने वाला है। जी हां! सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ Gadar 2 का टीजर रिलीज होने वाला है। पहले कहा जा रहा था कि सलमान की फिल्म के साथ शाहरुख खान की ‘जवान’ का टीजर रिलीज होगा, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की फिल्म का टीजर जारी होगा।

ऑलवेज बॉलीवुड के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि ‘गदर 2’ का टीजर बेहद विस्फोटक होने वाला है। ये 55 सेकेंड का होने वाला है। “हमारे भीतरी सूत्रों के मुताबिक ‘गदर 2’ का टीज़र ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रिंट्स के साथ अटैच किया जाएगा। सलमान खान और सनी देओल के बीच पक्की दोस्ती।”

‘गदर 2’ 22 साल पहले आई ‘गदर’ का सीक्वल है। जिसमें अमीषा पटेल और सनी देओल मुख्य किरदारों में थे। उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था, इतने सालों के बाद भी वही इस किरदार को निभाने वाले हैं। पहले पार्ट में तारा सिंह अपनी पत्नी को पाकिस्तान छोड़कर आया था और इस पार्ट में वह उसे वापस लेकर आने वाला है।

अगस्त में होगी रिलीज

इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इसी साल के मिड यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के पहले पार्ट के गाने ‘मैं निकला गड्डी ले के’ और ‘उड़ जा काले कावां’ इस बार भी सुनने को मिलने वाले हैं। लेकिन उनमें थोड़ा बदलाव होगा। फिल्म का म्यूजिक मिथुन ने दिया है।

वहीं बात अगर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की करें तो ये फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं। फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में हैं। इनके अलावा वेंकटेश, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनाकर, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल आदि भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।