बॉलीवुड एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक्शन स्टार के तौर पर है। उनके दमदार अभिनय और डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में हैं। उन्हें फिल्म ‘घातक’, ‘घायल’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर से वो अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 22 साल बाद रिलीज किया गया है और दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है। इस 22 सालों में एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और पिछले कुछ सालों से फ्लॉप दे रहे हैं। ऐसे में वो फिल्में बता रहे हैं, जिन्होंने उन्हें एक्शन स्टार बनाया और जब-जब अनिल शर्मा ने एक्टर की डूबती नइय्या को बचाया है।
इन 4 फिल्मों ने सनी देओल को बनाया ‘एक्शन स्टार’
यूं तो सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके करियर की चुनिंदा फिल्में ही रही हैं, जिन्होंने उन्हें एक्शन स्टार बनाया और जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है। इसमें राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घायल’ (1990), ‘अर्जुन पंडित’, ‘जोर’ और ‘अजय’ जैसी फिल्में रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट रहीं और इन मूवीज ने सनी देओल को एक्शन स्टार के तौर पर स्थापित किया है। हालांकि, उनकी कई फिल्में हैं, जिसमें भरपूर एक्शन रहा है, जैसे- ‘गदर’, ‘नरसिम्हा’ और ‘जीत’ जैसी फिल्में रही हैं, जिसमें उनके दमदार एक्शन और अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया है।
ये फिल्में रहीं फ्लॉप
सनी देओल की ‘गदर’ को 2001 में रिलीज किया गया था। इसके बाद उनका 22 सालों का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। अगर पिछले कुछ सालों के उनके करियर की बात की जाए तो एक ने कई फ्लॉप फिल्में दी है। इसमें ‘यमला पगला दीवाना’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘चुप’, ‘ब्लैंक’, ‘भैयाजी सुपरहिट’, ‘पोस्टर बॉयज’ और ‘घायल वंस अगेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जो फ्लॉप साबित हुईं। इन मूवीज से एक्टर का कमबैक कुछ खास नहीं हो पाया है।
अनिल शर्मा ने कई बार बचाई सनी देओल की डूबती नइय्या
सनी देओल के करियर में डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) कई उनके पालनहार साबित हुए हैं। उन्होंने उनकी और धर्मेंद्र की कई बार डूबती नइय्या को बचाया है। ‘गदर’ से पहले एक्टर ने कई फिल्में ‘दिल्लगी’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’ और ‘चैंपियन’ जैसी फ्लॉप फिल्में दी थीं। इसके बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर’ ऑफर की और करियर को बूस्ट कर दिया। इसके बाद उनकी कई फिल्में ‘इंडियन’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘कर्ज’ रिलीज हुईं, जो फ्लॉप रही हैं। करियर का ग्राफ गिर रहा था। फिर अनिल शर्मा ने संभाला और साल 2003 में ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ आई और डूबता करियर बचाया।
‘गदर 2’ से है काफी उम्मीदें
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से लोगों और मेकर्स के साथ-साथ एक्टर को भी काफी उम्मीदें हैं। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। 22 साल बाद इसके जरिए फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी लौटी है। इन्हें खूब प्यार मिल रहा है। पहले दिन इसकी कमाई को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फर्स्ट डे 30-35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। जबकि एडवांस बुकिंग 20 लाख हुई थी। इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि ये फिल्म मेकर्स और सनी देओल की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं।