Gadar 2 FIRST look: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड सीक्वल ‘गदर 2’ 2023 मे रिलीज होने वाली है। जी स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्मों का टीज़र वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अनिल शर्मा की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गदर 2’ से सनी देओल का पहला लुक सामने आया है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ ट्रेंड होने लगा। तारा सिंह के रूप में सनी देओल को देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित थे और फर्स्ट लुक ने लोगों को निराश नहीं किया।

‘गदर 2’ की पहली झलक आई सामने!

2001 में रिलीज हुई गदर में सनी देओल ने हैंडपंप को जमीन से उखाड़ दिया और दुश्मनों की जमकर पिटाई की थी। अब गदर 2 की पहली झलक में भी कुछ ऐसा ही सीन रीक्रिएट किया गया है।

टीजर वीडियो में सिर्फ सनी देओल का लुक ही सामने आया है, लेकिन वीडियो में सनी को देखकर ये तो पक्का है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। वीडियो में सनी चिल्लाते हुए अपने सिर पर एक विशालकाय पहिया उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह फैंस को दो दशक पीछे ले जा रही है जब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। सनी के किरदार को बरकरार रखा गया है और एक बार फिर तारा सिंह का एक्शन अवतार फैंस को दिखने वाला है।

‘गदर 2’ फिल्म के बारे में

गदर 2 अनिल शर्मा की 2001 की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है, जो भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय पर बेस्ड है। फिल्म में तारा सिंह (सनी देओल) की कहानी है, जो एक सिख है और उसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की शकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है।

गदर 2 की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, लखनऊ और इंदौर में हुई है। गदर 2 से सनी देओल के बेटे और अमीषा पटेल का किरदार निभाने वाले अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में उसी किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आर्मी अफसर के रोल में होंगे।

इंदौर के 200 जवानों को कास्ट किया गया

इंदौर के 200 लड़कों को फिल्म ‘गदर 2’ में सैनिक के रूप में कास्ट किया गया है। ये बच्चे यहां सेना की तैयारी कर रहे हैं और किसानों और मजदूरों के बेटे हैं।