Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा शर्मा मौत के मामले में पुलिस हिरासत में उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की जमानत को लेकर कवायद तेज हो गई है। शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसके जवाब में कोर्ट ने वालिव पुलिस को नोटिस भेज शीजान की याचिका पर जवाब देने को कहा है। बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को उनकी जमानत पर सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि 24 दिसंबर को तुनिशा ने ‘अली बाबा’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं। तुनिशा की मां ने उनपर तुनिशा को धोखा देने, आत्महत्या के लिए उकसाने, इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। 2 दिसंबर को शीजान की मां और बहनों ने उनके वकील के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने तुनिशा की मां वनिता शर्मा के आरोपों को निराधार बताया।
शीजान के परिवार का कहना है कि तुनिशा की मां के आरोप गलत हैं। जितना प्यार उन्होंने तुनिशा को दिया है, उनकी मां ने नहीं दिया। शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि वनिता शर्मा अपनी बेटी और उनके पैसों को कंट्रोल करती थीं। तुनिशा काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अपनी मां के दबाव में आकर उन्हें काम करना पड़ता था।
शीजान की बहन ने तोड़ी चुप्पी
शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिशा ने कुछ साल पहले इंटरव्यू में कहा था कि वह काम नहीं करना चाहतीं। उन्हें एंग्जाइटी अटैक आया करते थे। लेकिन उनकी मां इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं। तुनिशा को काम करना पसंद नहीं था, वह घूमना चाहती थीं, जिंदगी जीना चाहती थीं। लेकिन उनकी मां उनपर काम का दबाव बनाती थीं। शीजान के परिवार ने ये भी कहा कि हिजाब वाली जिस तस्वीर को दिखाकर उनके भाई पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह शो के शूट के दौरान की है।
इस दौरान तुनिशा की मां के आरोपों और कार्रवाई की मांग पर शीजान की मां ने कहा कि हमारी एक बच्ची चली गई है, आप क्या चाहती हैं मेरा बेटा भी सुसाइड कर ले। शीजान की मां ने तुनिशा को अपनी बेटी बताया। उनका कहना था वह मेरी बच्ची थी, वह बेशक 20 साल की थी लेकिन मेरे लिए वह 10 साल की थी।