सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा है। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों जमकर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए मेकर्स काफी खुश हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक इवेंट के दैरान पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनिल ने सीमा सचिन मीणा को लेकर ऐसी बात कह दी है कि निर्देशक का बयान काफी वायरल हो रहा है।
सीमा और सचिन हैदर को लेकर अनिल शर्मा ने कही यह बात
‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में सीमा और सचिन को लेकर खुलकर बात की है। अनिल ने कहा कि ‘ये अच्छी बात है इस तरह की यात्राएं जारी रहनी चाहिए। चाहे कोई भारत से पाकिस्तान जाए या कोई पाकिस्तान से भारत आए। मुझे ऐसा लगता है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और ऐसे में बॉर्डर अब खत्म ही हो जाना चाहिए। सब कुछ भारत बन जाना चाहिए, एक देश बन जाना चाहिए, ताकि समस्या ही खत्म हो जाए। करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं।’
अनिल ने आगे कहा कि ‘इसके लिए मेरी फिल्म में डायलॉग भी है। फोटोज सिर्फ आभास देती हैं, लेकिन वो उनके प्यार से प्रेरित हो रही है। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। प्यार बॉर्डर नहीं मानता है। यह सरहदों से परे होता है। लेकिन, हर व्यक्ति और हर देश की अपनी कुछ चीजें और सीमाएं होती हैं। मैं इस मामले पर फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा।’ अनिल शर्मा का यह बयान काफी वायरल हो रहा है।’
‘ओमएमजी 2’ से होगी ‘गदर 2’ की टक्कर
बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था। उस दैरान यह फिल्म फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब 22 साल बाद एक बार फिर सकीना और तारा सिंह बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से होगी। अब देखना यह होगा कि सनी देओल और अक्षय कुमार में से किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी।