Gadar 2 Vs Pathaan Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को दर्शकों की ओर से 6 दिन बाद भी शानदार रिस्पांस मिल रहा है। अब भी सिनेमाघरों में इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं। ये साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने ‘द केरल स्टोरी’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘आदिपुरुष’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों तक को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से हो गई है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो गया है और इसने 6वें दिन कितनी कमाई की? साथ ही ‘पठान’ से कितनी पीछे है?
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6वें दिन भी गदर मचा दिया है। सचनिक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 34.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। पांच में दिन में जहां इसका कलेक्शन 200 करोड़ के पार 228.98 था वहीं, छठे दिन के बिजनेस को जोड़कर ये आंकड़ा 263.48 करोड़ हो गया है। अगर फिल्म के सभी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़, पांचवें दिन 55.40 करोड़ और छठे दिन 34.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) रही है।
‘द केरल स्टोरी’ को पछाड़ दूसरे नंबर आई ‘गदर 2’
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने ‘द केरल स्टोरी’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और इसी के साथ ही ये साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर शाहरुख की ‘पठान’ है, जिसका कमाई 543.05 करोड़ रुपए है। ‘द केरल स्टोरी’ दूसरे नंबर पर थी, जिसकी कमाई 242.20 करोड़ थी, लेकिन ‘गदर 2’ ने 263.48 करोड़ का बिजनेस कर इसे पीछे छोड़ दिया है और वो अब तीसरे नंबर पर आ गई है। चौथे नंबर पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (149.05 करोड़) और पांचवे नंबर पर (137.02 करोड़) ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है।
‘पठान’ से ही ‘गदर 2’ टक्कर
अब बॉक्स ऑफिस पर सभी की निगाहें शाहरुख खान की ‘पठान’ पर है। ऐसे में सवाल ये है कि ‘गदर 2’, ‘पठान’ को टक्कर दे पाती है या नहीं। अब ये उससे कितनी पीछे है ये भी बता देते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की फिल्म का 6 दिन में टोटल कलेक्शन 307.25 करोड़ है और सनी देओल की मूवी 6 दिन में 263.48 करोड़ रुपए पहुंच गई है। अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि ‘गदर 2’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है या नहीं।