सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 33 दिनों में कुल 516.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी, लेकिन जैसे ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई, Gadar 2 की रफ्तार धीमी हो गई। 33वें दिन फिल्म ने सबसे कम बिजनेस किया है। अब तक ये फिल्म 1 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर रही थी, लेकिन सोमवार को इसका कलेक्शन 75 लाख पर पहुंच गया। इसके बाद मंगलवार को ‘गदर 2’ ने महज 50 लाख कमाये।

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर कई रिकॉर्ड तोडे़। हालांकि, अपने पांचवें सप्ताह में, 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर की अगली कड़ी को शाहरुख खान की एक्शन फिल्म से कड़ा सामना करना पड़ा।

‘गदर 2’ ने 40 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरुआत की और केवल एक हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। अगले सप्ताह की संख्या क्रमशः 134.47 करोड़ रुपये, 63.35 करोड़ रुपये और 27.55 करोड़ रुपये थी। ये फिल्म दूसरी सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी। लेकिन ‘जवान’ की रिलीज के बाद, सनी देओल की फिल्म भी 2023 की सबसे ज्यादा हिंदी ओपनर्स की सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

Gadar 2 ने 40.01 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और ‘जवान’ ने पहले ही दिन 75 करोड़ के साथ खाता खोला था। देखते ही देखते 6 दिनों में ‘जवान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जबकि ‘गदर 2’ एक महीना बीत जाने के बाद भी 516 करोड़ ही कमा पाई है।

ओपनिंग की बात करें तो ‘जवान’ अब 75 करोड़ रुपये के साथ पैक में सबसे आगे है, इसके बाद 57 करोड़ रुपये के साथ ‘पठान’ है, और फिर ‘गदर 2’ तीसरे नंबर पर है। जैसे-जैसे संख्या में और गिरावट आ रही है, कम संभावना लग रही है कि सनी देओल-अभिनीत फिल्म, ‘पठान’ के 543 करोड़ रुपये के सर्वकालिक रिकॉर्ड को पार कर पाएगी।