सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। गदर 2 की रिलीज के वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि ये 22 साल पहले आई गदर जैसा कमाल दिखा पाएगी।
वहीं, अब फिल्म रिलीज के 26वे दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने बहुत ही कम समय में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर ‘पठान’ और ‘बाहुबली-2’ का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। सनी देओल की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 26 दिन हो गए हैं, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
‘गदर-2’ ने 26वें दिन की कितनी कमाई
‘गदर-2’ ने 24 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब 26वें दिन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। Sacnilk के अनुसार फिल्म ने 26वें यानि मंगलवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.70 करोड़ का ही बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 506.27 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 659 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
जबकि इंडियन ग्रॉस की बात करें तो ये आंकड़ा 594.5 करोड़ हो गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं यह गदर-2 का चौथा हफ्ता चल रहा है। अब देखना ये होगा कि क्या फिल्म ‘गदर-2’ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के आगे टिक पाती हैं। बता दें कि ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
‘ड्रीम गर्ल-2’ का कलेक्शन
वहीं बात अगर आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 12वें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 91.96 करोड़ रुपये हो गई है। अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म करीब 117 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।