Sunny Deol Gadar 2 Total Collection: सनी देओल (Sunny Deol)की फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar 2) की रिलीज को 21 दिन हो चुके हैं। इसे 11 अगस्त को रिलीज किया गया था। इसके साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘OMG-2’ रिलीज की गई थी। इसके आगे कोई भी मूवी टिक नहीं पाई। इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। ऐसे में अब 21वें दिन के कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। चलिए बताते हैं ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल-2’ का कैसा कलेक्शन रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म की रिलीज को तीन हफ्ते हो चुके हैं। तीसरे हफ्ते भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। सचनिक की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 21वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी ये आंकड़ा अनुमानित है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 21वें दिन ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। ये 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। पहले स्थान पर अभी भी शाहरुख का ही बोलबाला है। इसी के साथ ही अगर ‘गदर 2’ के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो इसकी कुल कमाई 481.85 करोड़ तक पहुंच गई है।
वहीं, अगर ‘गदर 2’ के हर हफ्ते की कमाई की बात की करें तो इसने पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते 62.75 करोड़ का बिजनेस किया। इन सभी आंकड़ों को जोड़ा जाए तो इसका टोटल कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है।
100 करोड़ से कितनी दूर ‘ड्रीम गर्ल-2’
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ को 25 अगस्त को रिलीज किया गया। इसे भी ‘गदर 2’ के आगे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई। फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है। शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि फिल्म ने सातवें दिन 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म का टोटल कलेक्शन 67.50 करोड़ हो गया है। ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से 32.50 करोड़ पीछे है।