Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने कमाल कर दिखाया है। 22 साल बाद आए ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के दूसरे पार्ट ने महज 11 दिनों में दुनियाभर के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने दूसरे सोमवार तक 389.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म ने 10 दिनों में 375.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया था, जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस बढ़ता जा रहा है।
पहले दिन से 11वें दिन की कमाई
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन ‘गदर 2’ ने 40.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ कमाये और तीसरे दिन 20% बढ़ोतरी करते हुए ‘गदर 2’ ने 52.7 करोड़ का बिजनेस कर डाला। चौथे दिन 38.7 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म ने सबसे अधिक बिजनेस पांचवें दिन किया। इस दिन ‘गदर 2’ ने 55.4 करोड़ रुपये कमाये।
छठे दिन 32 .37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़ करते हुए फिल्म की पहले हफ्ते की क्लोसिंग 283.63 करोड़ पर हुई। इसके बाद फिल्म ने आठवें दिन 20.05 करोड़ कमाये, नौवे दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़ और 11वें दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि इस दिन फिल्म ने अब तक का सबसे कम बिजनेस किया है।
बता दें कि जहां एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि मुंबई के जुहू स्थित उनके घर की नीलामी होने वाली है। दो दिन पहले बैंक ने एक्टर को एक नोटिस जारी किया था।
जिसमें लिखा था कि एक्टर ने 56 करोड़ का लोन नहीं चुकाया है और इसकी भरपाई के लिए उनका बंगला नीलाम किया जाएगा। हालांकि बैंक ने सोमवार को बैंक ने “तकनीकी कारणों” का हवाला देते हुए नोटिस वापस ले लिया है।