22 साल बाद रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर दिया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर दिन नए-नए रिकोर्ड अपने नाम कर रही है। जहां बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘जेलर’, अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्लो हो चुका है तो वहीं अभी भी ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार जारी है।
तभी तो जहां फिल्म ने अपने पहले 23 दिनों में 493.37 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। वहीं अब 24वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ‘गदर-2’ ने प्रभास की ‘बाहुबली-2’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को पछाड़ दिया है। इसी के साथ ‘गदर-2’ के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है।
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘गदर-2’
‘गदर-2’ को एक बार फिर वीकेंड का फायदा हुआ है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 24वें दिन यानि संडे को 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 501.87 करोड़ रुपए हो गई है। शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद यह दूसरी फिल्म है जो 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
लेकिन ‘पठान’ को 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में 28 दिन का वक्त लगा था। वहीं प्रभास की ‘बाहुबली-2’ को यह आंकड़ा पार करने में 34 दिन लगे थे। जबकि ‘गदर-2’ ने महज 24 दिनों में कमाई के इस आंकड़े को पार कर लिया है। और नंबर एक पर अपने लिए जगह बना ली है। बता दैं कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपये कमाए।
क्या ‘जवान’ तोड़ पाएगी ‘गदर-2’ के ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि 7 सितंबर को शाहरुख खान की बहुप्रीक्षित फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 70 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ले सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस क्या नए रिकॉर्ड बनाती है। बता दें कि जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा सहित अन्य बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।