Gadar 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर सकीना के रोल में वापसी कर रही हैं। बुधवार को गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे इंडस्ट्री का एक वर्ग इस बात के लिए उन्हें बोलने लगा था कि वो गदर में मां का रोल क्यों कर रही हैं? अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर: एक प्रेम कथा तारा सिंह की कहानी है, जिसका रोल सनी देओल ने किया है, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है। फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना के रोल में वापसी कर रहे हैं।
ट्रेलर लॉन्च पर, अमीषा ने याद किया कि कैसे इंडस्ट्री में हर कोई गदर में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर आश्चर्यचकित था, क्योंकि उस वक्त वह अपनी सभी फिल्मों में केवल कॉलेज गर्ल की भूमिका निभा रही थीं। अमीषा ने कहा, “जब अनिल जी ने मुझे पहली गदर की कहानी सुनाई थी, तो कई लोग थे – मैं नाम नहीं लेना चाहती मगर वे फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम और इंडस्ट्री के बड़े चेहरे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यह किरदार क्यों कर रही हो? उस वक्त मैं सलमान की फिल्म में काम कर रही थी, जहां मैं एक कॉलेज गर्ल थी, अजय देवगन की फिल्म में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी, ऋतिक रोशन के साथ दोनों फिल्मों में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी।
अमीषा ने कहा, “तो, जब यह कहानी मुझे सुनाई गई और कहो ना प्यार है अभी रिलीज़ नहीं हुई थी, तो सभी ने मुझसे कहा कि मैं माँ की भूमिका नहीं कर पाऊँगी! मुझे चुनौतियाँ पसंद हैं, मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहती थी। मुझे विश्वास था, मैं जानती थी कि मेरा निर्देशक शानदार है। मैं जानती थी इतनी खूबसूरत प्रेम कहानी न कभी लिखी गई थी और न कभी लिखी जाएगी। मुझे बस हां कहना था।”
अमीषा ने कहा कि यह एक “मुश्किल” काम था। छह महीने और प्रतिदिन 12 घंटे तक, अनिल शर्मा ने सकीना को सही रास्ते पर लाने के लिए फिल्म निर्माता के साथ काम किया।
“गदर के रिलीज़ होने से पहले, लोग इसे ‘गटर’ कहते थे। इससे मुझे वास्तव में दुख हुआ, मैंने सोचा कि मैं निराश नहीं होऊंगी और अधिक मेहनत करूंगी। जब गदर 2 की बात चल रही थी तो वही बातें होने लगीं. ‘यार क्या तुमने खुद को इंस्टाग्राम पर देखा है?’, कि जिस लड़की ने ‘लेजी लम्हे’ की थी, वह अब ‘गदर’ कैसे कर सकती है?’ वह 20 साल के लड़के की मां की भूमिका कैसे निभाएंगी? वही सवाल उठाए गए, लेकिन मुझे तो ये करना ही था। हम घंटों तक लुक टेस्ट करते रहे। आख़िरकार, मुझे अनिल शर्मा से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘मेरी अनमोल सकीना वापस आ गई है।”
गदर 2 साल 1971 के दौरान लाहौर में स्थापित है, जहां तारा खुद को ‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ के बीच में पाता है और एक बार फिर पाकिस्तान की यात्रा करता है – इस बार अपने बेटे जीते, जिसे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अक्षय कुमार की OMG2 से टकराएगी।