Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल फिर एक साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे है। 22 साल बाद दोनों फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Gadar 2 का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसके बाद फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुक्रवार तक फिल्म के 30,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के साथ रिलीज हो रही है, लेकिन एडवांस टिकट बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि Gadar 2 के सामने अक्षय की फिल्म टिक पाना मुश्किल हो सकता है।

‘गदर 2’ के इतने टिकट बिके

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा शेयर किया है। जिसके मुताबिक ‘गदर 2’ के 30,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं। 4 अगस्त को रात 10 बजे तक पीवीआर में 12,000 से अधिक टिकट, आईनॉक्स में 8,500 से अधिक टिकट और सिनेपोलिस में 9,500 से अधिक टिकट बिके हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी: 2’ के साथ टकराव के लिए तैयार है।

दोनों ही फिल्में साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं और फिल्म प्रेमियों के बीच हलचल पैदा करने में कामयाब रही हैं। बता दें कि ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ men 2001 में रिलीज हुई थी और ‘ओह माय गॉड’ साल 2012 में आई थी।

‘ओएमजी 2’ के 5500 टिकट बिके

फिल्म OMG 2 के एडवांस टिकट बुकिंग की बात करें तो 4 अगस्त की रात तक फिल्म के 5500 टिकट बिक चुके थे। जिसमें से करीब 2800 टिकट पीवीआर, 1100 सिनेपोलिस में, 1600 आईनॉक्स में बेचे गए हैं।

‘ओएमजी 2’ की रिलीज से पहले ही कई तरह के विवाद खड़े हो गए थे। ट्रेलर को भी तमाम कट लगाने के बाद रिलीज किया गया है। फिल्म में पहले अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उन्हें भगवान के दूत के रूप में दिखाया जाएगा। ये फिल्म अक्षय के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे पहले उनकी एक के बाद एक कई बिग बजट फिल्में फ्लॉप हो गई हैं।