सनी देओल इस वक्त अपनी हालिया रिलीज ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। महज 8 दिनों में Gadar 2 ने 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। सनी देओल फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभा रहे हैं और अमीषा पटेल ने सकीना का रोल किया है। 22 साल पहले आई ‘गदर’ में भी दोनों इसी किरदार में थे लेकिन इस बार जो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, वो हैं दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी। उनकी जगह इस पार्ट में मनीष वाधवा ने ली है।
मनीष वाधवा ने ‘गदर 2’ में नेगेटिल किरदार निभाया है, जिसका नाम है मेजर जनरल हमीद इकबाल। बॉलीवुड ठिकाना के साथ बात करते हुए मनीष ने फिल्म में सनी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि सनी कैसे अपनी रियल लाइफ में जेंटलमैन हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स में एक सीन में, तारा सिंह हामिद के सिर को अपनी ऊपरी बांहों के बीच पकड़ लेता है और उसका गला दबा देता है।
इस सीन को शूट करते हुए मनीष ने कहा,”तो वह एक सीन , जिस समय डायरेक्टर ने ‘कट’ कहा, वह मेरे पास आए, मेरा कॉलर ठीक किया और पूछा ‘लगी तो नहीं?’ (उम्मीद है कि आपको चोट नहीं लगी?) और मैंने कहा, ‘नहीं नहीं पाजी। नहीं लगी।” मनीष ने बताया कि सनी बहुत शानदार इंसान हैं। यह उसकी देखभाल है, कि आपको किसी भी तरह से चोट नहीं पहुंची। वह अद्भूत है।”
मनीष ने बताया कि सनी देओल पूरी टीम का बहुत ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा,”सनी पाजी केवल अपना ही नहीं, वह पूरी फिल्म का ख्याल रखते हैं। वह अपने विचार आप पर नहीं थोपते। वह बहुत प्यार से पूछते हैं, अगर मैं ऐसा करूं तो कैसा रहेगा। और उस वक्त वह आपका भी ख्याल रखते हैं।”
11 अगस्त को रिलीज हुई ‘गदर 2’ अपने शुरुआती दिन से ही हिट रही है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ टकराव के बावजूद, फिल्म को जबरदस्त प्यार मिला और पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, गदर 2 ने अपना दूसरा सफल सप्ताह पूरा कर लिया है और 335.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।