सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा की मौत से है। राणे ने दावा किया कि सुशांत की सेक्रेटरी रहीं दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका रेप किया गया था और इसके बाद मर्डर किया गया। डर के नाते वे सामने नहीं आ रहे हैं। दिशा के मर्डर के बाद सुशांत का भी मर्डर किया गया।
उन्होंने कहा कि उनके पास दस्तावेज भी हैं और जहां जरूरत पड़ेगी वहां सबमिट करेंगे। उधर इस मामले पर बात करते हुए नारायण राणे के बेटे और भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘वह (नारायण राणे) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। निश्चित तौर पर उनके पास कोई जानकारी है, तभी वह ऐसा कह रहे हैं।’
#Exclusive | The right information will be disclosed to the right authority: BJP MLA Nitish Rane tells TIMES NOW. | #SushantConspiracyTruth pic.twitter.com/he2gHmr0d7
— TIMES NOW (@TimesNow) August 4, 2020
नारायण राणे द्वारा दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर चोट की बात करते हुए नितेश राणे ने टाइम्स नाउ से कहा, ‘हम दस्तावेजों को संबंधित अथॉरिटी के सामने रखेंगे…जहां जरूरत पड़ेगी दस्तावेज देंगे। इससे दिशा सालियन और सुशांत को न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।’ सुशांत केस में आदित्य ठाकरे की सफाई- बाल ठाकरे का प्रपौत्र हूं, ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे महाराष्ट्र का नाम खराब हो
नारायण राणे द्वारा सुशांत के घर कथित पार्टी की बात पर नितेश ने कहा, ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और ठाकरे परिवार के करीबी अनिल परब ने भी 13 तारीख को हुई पार्टी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि कई ऐसे तथ्य हैं, जो छुपाए जा रहे हैं। मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस सारी चीजें सामने नहीं रख रही है लेकिन सच्चाई सामने आकर रहेगी।’ यह पूछने पर कि नारायण राणे जरूरी दस्तावेज अथॉरिटी को कब सौंपेंगे, नितेश ने कहा कि उनके पिता बहुत जिम्मेदार शख्स हैं और सही समय पर सही चैनल के माध्यम से दस्तावेजों को सामने रखेंगे।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया था कि सुशांत की मौत के केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।