पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर योगी सरकार पर हमलावर नजर आते हैं। हालिया पोस्ट में उन्होंने इटावा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक सरिता भदौरिया की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है और इसे सत्ता की अकड़ करार दिया है।

अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘महिला थाना मैनपुरी का निरीक्षण। बीजेपी एमएलए सरिता भदौरिया तथा महिला थाना प्रभारी…सत्ता की अकड़ बनाम अफसरों की चापलूसी…।’ ठाकुर ने जो तस्वीर शेयर की उसमें विधायक सरिता भदौरिया थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके बगल में एक और महिला बैठी हैं। जबकि थाना प्रभारी हाथ बांधे खड़ी नजर आ रही हैं।

अमिताभ ठाकुर की इस पोस्ट पर बीजेपी के मैनपुरी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए उनको बुड़बक करार दे दिया। चौहान ने लिखा, ‘बुड़वक श्री अमिताभ जी, श्रीमती सरिता भदौरिया व उनके साथ बैठी डॉ. मंजू सिवाच, दोनों ही उ.प्र.विधान मण्डल की महिला व बाल विकास संयुक्त समिति की सभापति व सदस्य के नाते अधिकारिक निरीक्षण, भ्रमण पर हैं। महिलाओं व बच्चों से सम्बंधित योजनाओं व उनके क्रियान्वयन की जानकारी ले रही हैं। कोई रुतबा नहीं गांठ रही हैं।’

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आगे लिखा, ‘जहां तक मुझे जानकारी है प्रोटोकॉल में पुलिस अधीक्षक भी उन्हें चेयर देंगें और समित की सभापति अपर मुख्य सचिव गृह व DGP को भी बुलाकर पूछतांछ कर सकती हैं।’

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग यहीं नहीं रुकी। अमिताभ ठाकुर ने प्रदीप सिंह चौहान को जवाब देते हुए लिखा, ‘बुड़बक अमिताभ का श्री प्रदीप चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा मैनपुरी से अनुरोध- (1) जब अन्य सभी साहबान के लिए थाने में कुर्सी थी तो क्या अकेली महिला थाना प्रभारी के लिए कुर्सी कम पड़ गयी थी? (2) क्या निरीक्षण में महिला अधिकारी को खड़ा रहना/रखना अनिवार्य था? उन्होंने अपनी पोस्ट में यूपी और मैनपुरी पुलिस को भी टैग किया।

आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर को इसी साल पुलिस सेवा से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने घर के सामने नेम प्लेट पर ‘जबरिया रिटायर आईपीएस’ लिखवा लिया था। अमिताभ ठाकुर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वे उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे।