शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से एक हिट फिल्म दी है, लेकिन शाहरुख सिर्फ इस एक वजह से फिल्म इंडस्ट्री में इतने पसंद नहीं किए जाते। उनकी पार्टीज अक्सर चर्चा में आ जाती है। उनके घर पर होने वाली पार्टीज शानदार होती हैं, इसमें कोई डाउट नहीं।

अभिनेता और उनकी पत्नी गौरी खान अक्सर अपने घर पर पार्टी की मेजबानी करते हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री से अपने दोस्तों और को-स्टार्स को इनवाइट करते हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान रितेश देशमुख ने बताया कि शाहरुख खान के घर होने वाली पार्टीज में उन्हें क्या बेस्ट लगता है, साथ ही उन्होंने शाहरुख की जमकर तारीफ की। रितेश ने बताया कि वहां कितने बजे खाना मिलता है।

रितेश ने बताई शाहरुख खान की पार्टी की सच्चाई

रितेश और शाहरुख के अच्छे दोस्त हैं। हे बेबी में रितेश लीड एक्टर्स में से थे और शाहरुख का कैमियो था। अब Unfiltered by Samdish को दिए इंटरव्यू के दौरान रितेश ने मन्नत की पार्टीज पर बात की और बताया कि जब भी मन्नत में कोई गेट टुगेदर होती है तो खाना देर रात 3 बजे लगाया जाता है। लेकिन वहां की सबसे अच्छी चीज है वहां का होस्ट। जब भी आप अपनी कार तक जा रहे होगे तो शाहरुख साथ में आते हैं और आपकी कार का दरवाजा खोलते हैं और आपको बाय बोलते हैं।

गौरी खान ने भी होम पार्टीज पर कही थी यह बात

शाहरुख के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भले ही इस मामले में उनकी तारीफ करें लेकिन हाल ही में कॉफी विद करण में गौरी ने शाहरुख की इस आदत पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि वो हमेशा मेहमानों को उनकी कार तक छोड़ने जाते हैं। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वो पार्टियों के दौरान अंदर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं। अंदर वाले लोग पूछते हैं कि शाहरुख कहां हैं और वह किसी को ड्रॉप करने जाते हैं तो आधे घंटे तक बाहर बात करते रहते हैं।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

बता दें कि 2023 में शाहरुख की तीन फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जनवरी में यशराज फिल्म्स की ‘पठान’ में वो नजर आएंगे। इसी के साथ जून में एटली की पहली हिंदी फिल्म ‘जवान’ और डंकी में भी वो नजर आएंगे।