लोक गायिका नेहा सिंह राठौर X (ट्विटर) पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह देशभर में हो रही घटनाएं, जरूरी मुद्दों को लेकर अपनी राय रखती हैं और इन सब के साथ सरकार को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर देती हैं। वह भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलती हैं और सबसे ज्यादा उनके निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी की पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर ट्विटर पर पोस्ट किया है और उसके साथ कैप्शन भी लिखा है।

नेहा सिंह ने पीएम मोदी की जवानी के समय की तस्वीरें शेयर की हैं। किसी में पीएम बाइक पर बैठे हैं, किसी में पहाड़ों के सामने खड़े हैं तो किसी में वह ग्रुप में फोटो खिंचवा रहे हैं। इन सभी का एक साथ कोलाज शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा रहा जिसमें मैं सालों तक देश में भटकता रहा, जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को मिला सो लिया।” दरअसल पीएम मोदी अपने जीवन के संघर्ष की कहानी अक्सर सुनाया करते हैं, इसी को लेकर नेहा ने उनपर कटाक्ष किया है।

यूजर्स के कमेंट्स

नेहा सिंह की पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। किसी ने नेहा को ट्रोल किया है, तो किसी ने पीएम मोदी को जुमलेबाज बताया है। वहीं कुछ ने इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी आलीशान जिंदगी दिखाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

नेहा ने पीएम मोदी के क्वाड समिट में हिस्सा लेने को लेकर भी ट्वीट किया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाइडेन पीएम मोदी को संबोधित करते हुए भारत जनसंख्या के बारे में बात कर रहे हैं और पीएम हंस रहे हैं। नेहा ने वीडियो के साथ लिखा है, “सातवां बेड़ा हो या सत्तरवां, भारत किसी से नहीं डरता! अमेरिका पाकिस्तान के साथ खड़ा था और इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान तोड़कर बांग्लादेश बना दिया। अमेरिका देखता रह गया और आज देखिए, भारत का अपमान हो रहा है और अपने नॉन बायोलॉजिकल पीएम हे हे हे हे कर रहे हैं।”