Fit India Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने मिलिंद से उनकी फिटनेस को लेकर काफी मजेदार सवाल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलिंद से चुटकी लेते हुए पूछा, ‘आप अपनी उम्र को लेकर कुछ भी कहें, क्या आपकी उम्र वाकई उतनी है या फिर कुछ और बात है।’

पीएम मोदी की बात सुनकर मिलिंद सोमन हंस पड़ते हैं और कहते हैं कि, ‘बहुत लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि आप 55 साल की उम्र के हैं लेकिन फिर भी 100-100 किलोमीटर दौड़ लेते हैं। मैं 2012 में दिल्ली से मुंबई तक दौड़ा था। लोग मुझसे पूछते हैं कि यह आप कैसे कर लेते हैं? मैं उन्हें बताता हूं कि मेरी मां 81 साल की हैं। उस उम्र तक आते-आते मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं। मेरी मां मेरे लिए और अन्य लोगों के लिए मिसाल हैं।’

मिलिंद सोमन ने आगे कहा, ‘ इस बात को भूल जाइए की नॉर्मल क्या है। सब जानते है कि हमारे पूर्वज कितने फिट हुआ करते थे। वह रोजाना 40-50 किलोमीटर चला करते थे। आज भी हमारे देश में औरतें 40 किलोमीटर तक पानी लेने के लिए चलती हैं लेकिन शहरों में आजकल हम लोग बैठे रहते हैं। बैठने से फिटनेस लेवल पर काफी प्रभाव पड़ता है। मुझे जितना भी समय मिलता है मैं कसरत करता हूं। मैं कभी जिम नहीं जाता न ही किसी प्रकार के उपकरण का सहारा लेता हूं। मेरी मां मेरी प्रेरणा हैं।’

बता दें कि पीएम मोदी ने फिट इंडिया अभियान के इस कार्यक्रम में मिलिंद सोमन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर और फिटनेस के प्रति जागरूक आम नागरिकों से भी बातचीत की थी। पीएम मोदी ने इस दौरान हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मिलिंद सोमन की मां का वीडियो 5 बार देखा था जिसमें वह पुशअप्स कर रही थीं।