दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। ये ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। पहले ये फिल्म साल 2023 जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शक साल 2024 में फिल्म देख पाएंगे।
फिल्म का जो पोस्टर सामने आया है, उसमें फिल्म रिलीज की डेट 25 जनवरी 2024 लिखी है। फिल्म की घोषणा साल 2021 में ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर हुई थी। फिल्म में पहली बार दीपिका और ऋतिक की जोड़ी देखने को मिलेगी। इन सितारों के साथ-साथ फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब ये तीनों दिग्गज एक्टर्स एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
ऋतिक रोशन को हाल ही में आई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर पहले ही काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म में उन्हें गैंग्सटर दिखाया गया है। ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं बात अगर दीपिका पादुकोण की करें तो वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आने वाली हैं, और फिल्म में उनका लुक भी वायरल हो चुका है। इसके अलावा अनिल कपूर बीते दिनों ‘जुग-जुग जियो’ को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।
ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी है। सिद्धार्थ ने ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को भी डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ आनंद ने अपनी नई कंपनी मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले ये फिल्म बनाई है। ये सिद्धार्थ की नई कंपनी की पहली एक्शन फिल्म है।
सिद्धार्थ को एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने ही फिल्म ‘वॉर’ का निर्देशन किया था,ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बता दें कि सिद्धार्थ मेगास्टार के परिवार का नाम बॉलीवुड में काफी मश्हूर है। वो अमिताभ बच्चन की पिल्म ‘शहंशाह’ के प्रोड्यूसर बिट्टू के बेटे और टीनू आनंद के भतीजे हैं।